Globaltoday.in
राहेला अब्बास, वेब डेस्क
अयोध्या(Ayodhya) में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में चल रहे मुक़दमे पर हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया की नज़र है। सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच कल सुबह 10:30 बजे इस मुक़दमे का फैसला सुनाएगी।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi), जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की 5 सदस्यीय बेंच शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे यह फैसला सुनाएगी।
मस्जिदों से लगातार इस मसले पर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है और मुसलमान नेता भी मान रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला दे उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। हालांकि उनका कहना है कि अगर कोर्ट सबूतों के आधार पर फैसला करेगा तो फैसला मुसलमानों के हक़ में आएगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});फैसला किसी के भी हक़ में आये लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कई ज़िलों में धारा 144 लगादी गयी है।
- गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए