Globaltoday.in
राहेला अब्बास, वेब डेस्क
अयोध्या(Ayodhya) में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में चल रहे मुक़दमे पर हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया की नज़र है। सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच कल सुबह 10:30 बजे इस मुक़दमे का फैसला सुनाएगी।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi), जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की 5 सदस्यीय बेंच शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे यह फैसला सुनाएगी।
मस्जिदों से लगातार इस मसले पर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है और मुसलमान नेता भी मान रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला दे उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। हालांकि उनका कहना है कि अगर कोर्ट सबूतों के आधार पर फैसला करेगा तो फैसला मुसलमानों के हक़ में आएगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});फैसला किसी के भी हक़ में आये लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कई ज़िलों में धारा 144 लगादी गयी है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी