मस्जिद को शहीद करने से रोकने के लिए मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं. कोंग्रेस ने मस्जिद शहीद करने के लिए कारसेवक भेजे थे.
Globaltoday.in
सम्भल
वंदे मातरम का विरोध करने वाले संभल(Sambhal) से समाजवादी के सांसद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक डॉक्टर शफीक़ुर्रहमान बर्क़ अब अमन शांति की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फैसला अगर हमारे पक्ष में आता है तो हम अल्लाह का शुक्र करेंगे और अगर फैसला हमारे खिलाफ आता है तो हम मुस्लिम लोगों से अपील करेंगे कि वह संयम बनाए रखें, मुसलमान क़ौम दंगा फसाद नहीं चाहती।
डॉ शफीकुर्रहमान ने कहा मस्जिद को शहीद करने से रोकने के लिए मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं. बर्क़ ने माना हालात को देखते हुए मुलायम सिंह ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं, साथ उन्होंने कहा कि जब वल्वा फसाद होता हैं और हालात बिगड़ जाते हैं तो गोली चलाई जाती है ।
शफ़ीक़ुर्रहमान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विवाद के दौरान कांग्रेस की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेस के दामन पर जो दाग़ लगा था, वो दाग कभी नहीं छूट सकता। उन्होंने कहा कि विवाद के दौरान केंद्र सरकार चाहती तो विवाद रुक सकता था लेकिन हालात को देखते हुए भी मस्जिद को शहीद कराने के लिए कांग्रेस ने कारसेवक भेजे थे.
वंदेमातरम का विरोध करने वाले सपा सांसद ने कोर्ट के सम्मान की बात करते हुए कहा कि हमें यकीन है कि फैसला इंसाफ के तहत आएगा और अगर फैसला गलत भी आता है तो हम कोर्ट का सम्मान करेंगे और अगर फैसला पक्ष में आया तो हम अल्लाह का शुक्र करेंगे और अगर फैसला खिलाफ आया तो हम मुसलमानों से गुजारिश करेंगे कि वह धैर्य बनाए रखें ताकि किसी भी तरह का विवाद देश में ना हो हम किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहते।