आज़म खान SIT के सामने पेश, सवालों के जवाब के लिए मांगे 4 दिन

0
329
azam khan,sit,rampur
आज़म खान -फोटो ग्लोबलटुडे

ज़मीन क़ब्ज़ा, भैंस चोरी,पेड़ चोरी, किताबें चोरी आदि के मामले में दर्ज मुकदमों की जांच के लिए आज़म खान आज एसआईटी(SIT) के सामने पेश हो गए।

ग्लोबलटुडे, 30 सितंबर-2019
सऊद खान की रिपोर्ट

रामपुर: तक़रीबन 2 महीने रामपुर से बाहर रहे सपा सांसद आज़म खान(Azam Khan) आज अपनी पत्नी डॉ तंज़ीन फ़ातिमा के नामांकन के लिए रामपुर आये। नामांकन के बाद आज़म खान एसआईटी(SIT)के सामने पेश हुए।

बतादें कि आज़म खान(Azam Khan) पर अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। हर रोज़ उनपर एक नेक मुक़दमा दर्ज हो रहा था और वह पिछले 2 महीने से रामपुर नहीं आ रहे थे। आज़म खान पर ये मुक़दमे किसान, उनके पडोसी और उनके द्वारा सताये गए अन्य लोगों ने किये हैं।

अभी तक गितफ़्तारी क्यों नहीं?

अब यहाँ एक सवाल यह खड़ा होता है के किसी आम व्यक्ति पर एक या दो मुकदमे दर्ज हो जाते है यो पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देती है, लेकिन 80 से ज्यादा मुकदमे जिस पर दर्ज होने के बाद भी पुलिस उसको अपनी सुरक्षा घेरे में लेकर चलती है तो सरकार और पुलिस दोनों ही रवैये पर शक होता है। ये शक और भी यक़ीन में बदल जाता है जब बीजेपी आज़म खान की पत्नी के मुक़ाबले एक हल्का सा कैंडिडेट चुनाव में उतारती है।

एसआईटी के सवालों पर आजम खान का जवाब

एसआईटी के सवालों के जवाब में आज़म खान ने कहा कि इनका जवाब एक वक्त में देना संभव नहीं है और यह ऐसे कोई सवाल नहीं है जो बहुत कॉम्प्लिकेटेड हों।मामला सिर्फ पौने 4 बीघा जमीन का है। सैकड़ों एकड़ जमीन में अगर नक्शे पर लाइन खींच दी जाए तो उसमें पौने 4 बीघा जमीन आ जाएगी। इतनी बड़ी जमीन खरीदने वाला व्यक्ति ट्रस्ट के जरिए, अपनी ज़ात के लिए नहीं, बच्चों की पढ़ाई के लिए, भीख मांग कर, पूरी जिंदगी की अपनी कमाई लगाकर , अपनी तनख्वाह लगाकर ,सब बेचकर, अपनी बीवी का बेचकर, अपने बच्चे के लिए टायर बेचने की दुकान खुलवाता हो, उसको इतने बहुत से सवालात दिए गए हैं मात्र पौने 4 बीघा जमीन पर जिसके लिए कभी नहीं रोका किसानों को कि आप आइए जहां आप की जमीन है वहां खेती कीजिए अगर आप बेचना चाहते हैं तो वाजिब दामों पर बेच दीजिए नहीं तो नहीं बेचना चाहते तो आप उसके स्वामी हैं आप उसके मालिक हैं।

इसके बावजूद जो कुछ हमारे साथ हुआ है उसको देश और पूरी दुनिया को जानना चाहिए यह बहुत से सवाल सवालात हैं जिनका जवाब देने में अगर हम अभी लिखना शुरू करते तो इसमें 2 दिन लग जाते इनमें 90% सवाल वह हैं जिसका इस पौने 4 बीघे जमीन से कोई ताल्लुक नहीं है , मेरा नाम क्या है , मेरे बाप का नाम क्या है , मेरी बहनों का नाम क्या है वह किस हाल में हैं ट्रस्ट के कितने मेंबर हैं ट्रस्ट क्या है और कौन इसका अकाउंटेंट है कौन क्लर्क है कौन ट्रेजर है जो सवालात हैं वह उन बातों से मुतालिक नहीं हैं जो इन्वेस्टिगेशन का पार्ट है।

ये भी पढ़ें:-