अडोल्फ़ हिट्लर अपने चुनाव प्रचार में विपक्षी पार्टियों को कमज़ोर बताता था, उनकी लिबरल विचारधारा को देश को आंतरिक सुरक्षा के लिए ख़तरा बताता था। Adolf Hitler- File Photo
धीरे धीरे जब हिट्लर का वर्चस्व बढ़ना शुरू हुआ तो एक धर्म विशेष के लोगों पर हमले शुरू हो गए, उनके पक्ष में बोलने वाले जर्मंज़ को भी भीड़ ने नहीं छोड़ा और उन पर भी हमले शुरू होने लगे।
जर्मनी की अस्मिता को बचाने के नाम पर हिट्लर ने जर्मनी को युद्ध में झोंक दिया, लाखों की तादाद में जर्मन नौजवान मौत की भेंट चढ़ गए।
जिस सनक और पागलपन को जर्मन वासियों ने विकास समझा था वो इस क़दर नुक़सान पहुँचा गया की जर्मनी चार हिस्सों में बँट गया!
लेखक-आदिल आज़मी