पाकिस्तान-अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 3० करोड़ डॉलर की मदद रोक दी है. बताया जा रहा है की यह फैसला अमरीका के डिफेन्स सेक्रेटरी जेम्स मेटीस ने लिया है इससे पहले साल के शुरू में भी कांग्रेस ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 5० करोड़ डॉलर की मदद भी रोकली थी. इस तरह पाकिस्तान को दी जाने वाली कुल 8०००० डॉलर की मदद रुक गयी है.
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ मदद रोक लेने का नोटिफिकेशन सितंबर के आखिर तक जारी होने की उम्मीद है. पेंटागन के मुताबिक़ मदद रोकने की वजह पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाही न करना है. मदद रोकने का एलान अमरीका के डिफेन्स सेक्रेट्री जेम्स मेटीस ने किया है.