मेरठ/उत्तर प्रदेश[परवेज़ चौहान]- मेरठ में आतंकी संगठन आईएसआई के मॉड्यूल के खुलासे के बाद से एनआईए की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छापेमारी जारी है। शनिवार को एनआईए ने मेरठ और हापुड़ जनपद में छापेमारी की। एनआईए ने एक संदिग्ध आतंकी का सामान बरामद किया। हापुड़ से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला है कि दोनों आतंकी तीन बार जम्मू कश्मीर गए थे।
एनआईए ने शुक्रवार की रात को हापुड़ के पिपलेड़ा गांव स्थित जामिया हुसैनिया अबुल हसन मदरसे के शिक्षक अबसर पुत्र सरफराज को गिरफ्तार किया था। मूल रूप से अबसर मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के जसोरा गांव का रहने वाला था। सूत्रों की मुताबिक, पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि अबसर अपने साथी इफ्तिखार साकिब के साथ मई से अगस्त 2018 के बीच तीन बार जम्मू-कश्मीर गया था।
शनिवार की सुबह एनआईए टीम ने एक बार फिर अबसर को साथ में लेकर मेरठ और हापुड़ में तीन स्थानों पर छापेमारी की। पहले टीम ने अबसर के गांव जिसोरा में छापा डाला। इसके बाद अजराड़ा में भी दबिश दी। जसोरा से अबसर का मोबाइल और एक बैग बरामद हुआ। इसके बाद एनआईए ने हापुड़ जनपद के पिपलेड़ा गांव में छापेमारी की।
एनआईए ने यहां से एक युवक शहज़ाद को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार उसके पास से कुछ कागज़ात भी एनआईए को मिले थे। उससे धौलाना थाने में पूछताछ की गई। इसके बारे में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
एनआईए की मेरठ और हापुड़ में छापेमारी, संदिग्ध हिरासत में
Date: