“ करनेजी फ़ाउंडेशन “ ने बिहार एक हज़ार परिवारों के लिए बाढ राहत सामग्री भेजी

Date:

ग्लोबलटुडे, नई दिल्ली 13 अगस्त
तरन्नुम अतहर की रिपोर्ट


“ करनेजी फ़ाउंडेशन “ की तरफ़ से बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के इलाक़े के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगभग “एक हज़ार परिवार “के लिए “ फैमली किट “ जिसमें चावल चीनी , आटा , दाल , नमक , दूध , पेस्ट , चीनी , तेल, नहाने और धोने का साबुन इत्यादि है , के साथ पहनने के कपड़े और राहत सामग्री भार के लिए रवाना की गयी।
ये समस्त राहत सामग्री लेकर बडा ट्रक ( DL- 1 L, W 1263 ) दिल्ली के करनेजी फाउडेशन कार्यालय से रवाना हुआ। ये ट्रक दिल्ली से लखनऊ होते हुऐ बाढ़ प्रभावित इलाक़े वेस्ट चम्पारन , मोतिहारी होते हुऐ मुज़फ़्फ़रपुर , सीतामढी के बाढ प्रभावित इलाक़े मे जायेगा, जहां रूक रूक कर राहत सामग्री बाँटी जायेगी।
इस राहत सामग्री को हकदार तक पहुँचाने के लिए करनेजी फ़ाउंडेशन के सचिव साजिद मुजीब, मोहम्मद कैफ़ के साथ सहबूब आलम कल सुबह ट्रेन से मुज़फ़्फ़रपुर रवाना हो गये। ट्रक के रवाना होने के समय वरिष्ठ पत्रकार एवं सोशल वर्कर एम अतहरउददीन मुन्ने भारती , हम हिन्दुस्तानी चेयरमैन के साथ कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
अनोखा थाना,यहां मुजरिमों से ज़्यादा स्टूडेंट्स आते हैं
इस मौक़े पर हम हिन्दोस्तानी चेयरमैन एम निज़ाम ने कहा कि कश्मीर में बाढ़ के समय करनेजी फ़ाउंडेशन और हम हिन्दोस्तानी संस्था ने लगभग 25 लाख रूपये की राहत सामग्री कश्मीर में पीड़ितों के तक पहुँचाई थी। इस बार भी करनेजी फ़ाउन्डेशन की मुहिम में हम हिन्दोस्तानी संस्था आगे आगे है।

“ करनेजी फ़ाउंडेशन “ ने बिहार एक हज़ार परिवारों के लिए बाढ राहत सामग्री भेजी-फ़ोटो ग्लोबलटुडे
“ करनेजी फ़ाउंडेशन “ ने बिहार एक हज़ार परिवारों के लिए बाढ राहत सामग्री भेजी-फ़ोटो ग्लोबलटुडे

करनेजी फ़ाउंडेशन के सचिव साजिद मुजीब और मोहम्मद कैफ़ ने कहा कि करनेजी फ़ाउंडेशन तो लाखों लोगों तक मदद पहुँचाना चाहता है लेकिन फ़ाउंडेशन के पास आर्थिक परेशानी है जिसकी वजह से हम केवल एक हज़ार परिवार तक ही राहत सामग्री पहुँचा पाने मे सफल हो पा रहे है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस मुसीबत की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहे वह हमसे हमारे हेल्प लाईन नम्बर – +919266333087 पर सम्पर्क कर सकते है।
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर , मोतिहारी , वेस्ट चम्पारन के समाजसेवियो से अपील की कि वह काटी पहुँच कर हमारी मदद करे और जो लोग हमारी मुहिम को आर्थिक तौर पर मदद करना चाहते है वह करनेजी फ़ाउंडेशन के ओरियटल बैक आफ कामरस , जसोला, नई दिल्ली के बैंक अकाउंट नमबर 14402191007548, IFSC कोड ORBC0101440 मे मदद भेज सकते है। उन्होंने कहा कि आपकी मदद से हमारी पूरी कोशिश है कि बाढ पीड़ितों को बेहतर ज़िंदगी की तरफ़ अग्रसरित किया जा सके। आफताब आलम ने कहा कि बाढ राहत कैम्प मे बसपा के लोकसभा सांसद कुँवर दानिश अली , शाहिद अली एडवेकेट के अलावा कई महत्वपूर्ण लोगो ने दौरा करके कार्यकर्ताओं की हिम्मत अफजाई की और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges

Srinagar, December 20: The Jammu and Kashmir Government on...

National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival

Urdu Authors Share Creative Journeys at Fergusson College Event Pune/Delhi:...

एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित

सिरीज़ के लेखक मुतईम कमाली की सभी दर्शकों ने...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.