कार हटाने को लेकर बारात पर हमला कई लोग घायल,जेवरात और नकदी भी लूटी

Date:

रामपुर/उत्तर परेश[फ़राज़ कलीम]: रामपुर में शान मैरिज हाल पर कार हटाने को लेकर बारात पर पथराव किया गया जिसमे कई लोग ज़ख़्मी हो गए. मैरिज हाल में खुशियों की जगह चीख पुकार मच गयी. कई महिलाएं और पुरुष हुए घायल बताये जा रहे है. पीड़ित बारात पक्ष का आरोप है कि उपद्रवी ने मार पीट के साथ साथ 3 लाख रूपये भी लूट लिए, 100 नम्बर पर शिकायत कि तो पुलिस ने आकर मार पीट कर रहे लोगो को दौड़ाया और घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया.

Zakhmi
ज़ख़्मी महिला और पुरुष-फोटो ग्लोबलटुडे

रामपुर के कोतवाली सिविल लाइन के मुहल्ला खटकान में शान मैरिज में चारो तरफ खुशियों का माहौल था. सब लोग बहुत खुश थे और आपस मे एक दूसरे से अपनी खुशियां बाँट रहे थे. मौका था बिटिया की शादी का। लालपुर नागलिया कासमगंज निवासी सलामत जान की बेटी रूबी की शादी खेमपुर निवासी डॉ इदरीस से हो रही थी. निकाह हो चुका था और सब लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे थे. शादी में दिये गए सामान को गाड़ी में रखा जा रहा था. कुछ सामान था जो डी सी एम में भर कर जा रहा था कि तभी एक मुहल्ले वासी की रोड पर एक कार आयी और उसने डी सी एम को हटाने को कहा. इसी बात पर उनकी आपस मे कुछ कहा सुनी हुई और कार वाले ने डी सी एम के ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया. इसी बात को लेकर विवाद इतना बड़ा कि बारात पर कार वाले पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. घबराकर कई लोग मैरिज हाल में घुस गए. कार वाले पक्ष ने बरात लोगों कि पिटाई क्र दी यहाँ तक कि बरात में आये महिलाओं और बच्चों को भी बुरी तरह पीटा और उनसे लूट भी की.
police
मौके पर पुलिस-फोटो ग्लोबलटुडे

वहीँ इस घटना से शहर में अब दहशत का माहौल है. इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सिविल लाइन पुलिस और सी ओ ने आकर मोर्चा संभाला और लोगो को शांत किया लेकिन स्थिति काफी गम्भीर थी इस वजह से पी ए सी को भी बुलाना पड़ा पुलिस ने घायलों को ज़िला अस्पताल भी भर्ती कराया.
वही पीड़ित पक्ष के ग्राम प्रधान मुहम्मद हारून ने कहा उनकी बहन की बारात आई थी और और गाड़ी हटाने को लेकर कुछ कहा सुनी हो गयी और मुहल्ले वालों ने पथराव शुरू कर दिया और जिसने पथराव किया है वे होटल के सामने ही रहता है. उसने महिलाओं और बच्चों को भी मारा और महिलाओं के ज़ेवर और पर्स छीन लिए और और जो दूल्हा को हमने 3 लाख रुपये दिए थे वे भी लूट कर ले गये. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन में में तहरीर दी है.
इस घटना पर सी ओ ओ पी आर्य ने ग्लोबलटुडे को बताया कि यहाँ एक शादी में गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ था.इसमें पथराव हुआ था और कुछ लोग घायल भी हुए है.उनका उपचार ज़िला अस्पताल में।चल रहा है और जो भी उचित कार्यवाही होगी वे की जायेगी.
यह भी देखें:-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack

Assures Strict action would be taken against the perpetrators...

अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया

विदेशी मीडिया के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका ने दुनिया...

फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक

रामपुर: पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.