मेरठ/उत्तर प्रदेश[परवेज़ चौहान]-एक बार फिर ओमप्रकाश राजभर सरकार के ख़िलाफ़ बयान देकर सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने खनन घोटाले की सीबीआई जांच को राजनीति से प्रेरित बताया है।
उन्होंने ये बि कहा कि गाय को नहीं ग़रीब बच्चों को पढ़ाने की ज़रुरत है।
सरकार विरोधी बयानबाज़ी के लिए सुर्खियों में रहने वाले भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मेरठ के सर्किट हाउस में बुधवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए खनन घोटाले पर सीबीआई जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ढाई साल से सीबीआई क्या कर रही थी? जैसे-जैसे आम चुनाव को लेकर दलों के नेता गठबंधन पर विचार कर रहे हैं वैसे ही सीबीआई सक्रिय हो गई है और ये सब राजनीतिक द्वेष के तहत कराया जा रहा है। राम मंदिर विवाद पर उन्होंने दो टूक कहा कि देश संविधान से चलता है,भावनाओं से नही चलता है । गाय के मुद्दे पर भी उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि गाय को नहीं बल्कि प्रदेश के 1 करोड़ 70 लाख गरीब बच्चों को पढ़ाने की ज़रूरत है। बच्चे तो पढ़ नहीं पा रहे हैं ,गाय नहीं पढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जिस को गाय से प्रेम है उस के लिए गाये महत्वपूर्ण है और जिसको इंसान से प्रेम है उस के लिए इंसान महत्वपूर्ण है।
वहीं हनुमान की जाति को लेकर उठे सवालों पर ओमप्रकाश ने कहा कि हनुमान जी की जाति वो नहीं जानते,पता होता तो बता देते।