शफ़ीक़ुर रहमान बर्क ने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस पर एक बयान दिया है।
सम्भल/राहेला अब्बास: संसद भवन में वंदेमातरम का विरोध कर सुर्खियों में आये उत्तर प्रदेश के ज़िला सम्भल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफिक़ुर रहमान बर्क ने सम्भल के लोगों से शहर में मिलजुल कर रहने की अपील करते हुए पुलिस पर बड़ा बयान दिया।
डॉक्टर बर्क ने लोगों से कहा कि वह आपस में मिलजुल कर रहें और अगर कोई विवाद आपस में होता भी है तो उसे आपस में ही बैठकर निपटा लें।
डॉक्टर बर्क़ ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वो पुलिस को दलाली का मौका ही ना दें। उन्होंने ने पुलिस पर दलाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें दलाली के इस माहौल को बदलना है और अपने पैसे को बर्बाद होने से बचाना है।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। डॉक्टर बर्क़ नगर सुधार कमेटी की तरफ से बुलाये गए ईद मिलन कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में आम जनता के साथ ही राजनेता, समाज सेवी और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।