Globaltoday.in|राहेला अब्बास| रामपुर
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी(Mukhtar Abbas Naqvi) दो दिवसीय दौरे पर रामपुर में हैं जिसके तहत आज उन्होंने देश के 71 वे गणतंत्र दिवस पर गांधी समाधि पहुंचकर ध्वजारोहण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
गलतफहमी के कारण हो रहे प्रदर्शन
मीडिया द्वारा देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर नकवी बोले, ‘गलतफहमी के कारण, दुष्प्रचार से प्रभावित होकर ऐसे विरोध हो रहे हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम से किसी भी भारतीय की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, हर भारतीय की नागरिकता 100% सुरक्षित है और उसमें भारतीय मुसलमान भी शामिल है।
शाहीन बाग़ में, ‘हम भारत के लोग… संविधान की प्रस्तावना पढ़कर हुई गणतंत्र दिवस की शुरुआत
वहीं कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार तिरंगा फहराने के सवाल पर नकवी बोले कश्मीर और देश के सभी लोगों के लिए यह गर्व का विषय है। कश्मीर में बड़ा बदलाव आया है, वहां के लोग तरक्की के भागीदार हैं हिस्सेदार हैं।
हर भारतीय नागरिक की नागरिकता 100% सुरक्षित
मीडिया से मुखातिब होते हुए देश में चल रहे नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध प्रदर्शन पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,’यह प्रदर्शन किसी के हित में नहीं है और कहीं ना कहीं गलतफहमी के कारण दुष्प्रचार से प्रभावित जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें यह नहीं कह सकते कि वह राजद्रोही है या उनकी भावना देश के खिलाफ है कोई गुमराही गैंग है जिसने उन्हें गुमराह किया है और बात का बतंगड़ बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा 26 जनवरी पर मैं सिर्फ इतना कहूंगा हिंदुस्तान का कोई भी नागरिक उसमें मुसलमान भी शामिल है, हिंदू भी शामिल है, सिख इसाई सभी समाज के लोग हैं, किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई प्रश्न ना खड़ा हुआ है ना खड़ा होगा। हर भारतीय नागरिक की नागरिकता 100% सुरक्षित है उसमें भारतीय मुसलमान भी शामिल है।
वही कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार तिरंगा फहराने के सवाल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा यह कश्मीर के लिए कारगिल के लोगों के लिए भी और पूरे देश के लिए यह गर्व का विषय है जब हम कहते थे कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा तो इसमें कुछ कमी थी क्योंकि जम्मू कश्मीर का हिस्सा हमारा होते हुए भी कुछ संवैधानिक कारणों से नहीं दिखता था क्योंकि वहां तिरंगा नहीं फहराया जाता था लेकिन अब कश्मीर में बढ़ा बदलाव आया है कश्मीर के लोग तरक्की की धारा के हिस्सेदार भागीदार हैं।
- संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन
- Farmer’s Protest: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जानें क्या होंगे नए रूट
- Rampur: अर्बन अस्पतालों में गैर मौजूद रहते हैं ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी
- Jamia Millia Islamia: प्रधानमंत्री और एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी पर रोक, बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई
- अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, पदयात्रा के दौरान हुई हमले की कोशिश