Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में खुद को दरोगा बता कर व्यापारियों से ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
युवक का नाम शाहरुन है जो कस्बा शाहाबाद का रहने वाला है। शहरून खुद को कोतवाली शाहाबाद में नई तैनाती बता कर व्यापारियों से फोन और मेसेेज के जरिये सामान मंगाता था और निशानदेही बताकर स्वयं ही सामान की डिलीवरी लेता था और पैसे थाने पर आकर लेने को कहता था।
जब यह घटना कई व्यापारियों के साथ घटी तो व्यापारियों को शक हुआ और वह थाने जा पहुंचे, जहां से पूरी हकीकत उनके सामने आ गई।
युवक के फोन नंबर और बाइक नंबर के आधार पर युवक की गिरफ्तारी शाहबाद पुलिस ने कर ली है। वह उसके पास से व्यापारियों से ठगा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया,”शाहरून ने कस्बा शाहाबाद में कई व्यवसायियों को खुद को एस.आइ जितेंद्र कुमार बताकर फोन किया और बताया कि मैं नया आया हूं। मुझे सीलिंग फैन की जरूरत है स्टेबलाइजर की जरूरत है पावर बैंक की जरूरत है। एक जगह से उसने पैंट शर्ट और दो लोअर मंगाए। तो फोन करता था और मैसेज भेजता था ऐसा सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया है जो मैसेज वह बोलता था वह इंग्लिश में प्रिंट हो जाता था वह मैसेज भेज देता था और गाड़ी नंबर बताता था कि इस गाड़ी नंबर का आदमी फला जगह खड़ा है इसे आप भिजवा दें वह हमारे तक पहुंच जाएगा पैसा मैं बाद में आप थाने पर आ जाइएगा या मैं भिजवा दूंगा।अभी मैं नया आया हूं यह वारदात जब उसने तीन चार लोगों के साथ की स्टेबलाइजर वाले के साथ कहीं से दो बंडल तार लिए टेबल फैन लिया कपड़े लिए पावर बैंक लिया तो एक दो व्यापारियों को आपस में लगा कि कोई गलत आदमी है थाने पर पता किया क्या कोई नए दरोगा जी आए हैं जीतेंद्र कुमार तो पता चला कि थाने में कोई जितेंद्र कुमार दरोगा जी नहीं है वहां कोई दीवान है जब लोगों ने बताया तो पुलिस ने अच्छा क्लू उसमें यह मिला कि मोबाइल नंबर तो था ही बाइक जो बताई थी उसने जिस बाइक नंबर को बता कर के वह कहता था कि इस बाइक पर लड़का खड़ा हुआ मिलेगा उसे दे देना वह बाइक नंबर लोगों को याद था डिलीवरी यह स्वयं ले लेता था वह बाइक नंबर लोगों को याद थे तो उस आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है और उससे यह सामग्री जो व्यापारियों को ठग करके उसने ली थी सब बरामद हो गई है आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।