(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Globaltoday.in
वेब डेस्क
पाकिस्तान की गायक रबी पीरज़ादा (Rabipirzada) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मघाती हमले की चेतावनी दी है।
गायिका पीरज़ादा ने मंगलवार को एक ट्वीट(Tweet) किया जिसमें उसने खुद का सुसाइड जैकेट पहने हुए फोटो शेयर किया था और कश्मीर पर मोदी को चेतावनी दी गई थी।
पीरज़ादा की इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई, अलग अलग प्रतिक्रियाएं दीं और गायिका पीरज़ादा को फटकार भी लगायी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पीरज़ादा(Rabipirzada) ने कुछ सांपों और मगरमच्छों के साथ पोज़ देते हुए ट्विटर पर 15 सेकंड की एक क्लिप पोस्ट की थी और पीएम मोदी पर सरीसृपों को उकसाने की धमकी दी थी कि वह कश्मीर में क्या कर रहा है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});फिलहाल गायिका पीरज़ादा का ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:-
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए