पत्नी के चुनाव जीतने के बाद आज़म खान ने एक बार फिर अपने पुराने तेवर दिखाए
Globaltoday.in
सऊद खान, रामपुर
यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि “रस्सी जल गई पर बल नहीं गये”। इस कहावत के अनुरूप ही आजकल आजम खान(Azam Khan) के तेवर दिखाई दे रहे हैं। एक के बाद एक ताबड़तोड़ मुकदमों में नामजद आरोपी होने के बावजूद भी आजम खान एक बार फिर पुराने अंदाज में दिखाई दिए।
सपा सांसद आजम खान(Azam Khan) ने आज रामपुर(Rampur) के किला मैदान से अपनी पत्नी तंज़ीन फातिमा(Tanzin Fatima) की जीत के बाद धन्यवाद सभा का आयोजन किया, जिसमें जनता से मुखातिब होते हुए उन्होंने एक बार फिर प्रशासन को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने अपनी तक़रीर में अपनी पत्नी की जीत पर इतराते हुए कहा, ‘ जुल्म और जालिम का अरमान पूरा नहीं हुआ, जुल्म की इतनी बड़ी शिकस्त हुई है जो खुद में एक तारीखी इतिहास है। आजम खान(Azam Khan) ने एक बार फिर प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा… जिस तरह से बड़े से लेकर छोटे शख्स ने… वर्दी से लेकर बगैर वर्दी वाले ने आपके घरों के दरवाजे तोड़े हैं, आपको ठोकर से मारा है,, लाठी-डंडों से मारा है औरतों की उंगलियां तोड़ी हैं, बीमारों को खदेड़ा है और जिस कदर कमजोर लाचार लोगों को जितना जलील, रुसवा और बर्बाद किया जा सकता था इस सीट को हराने के लिए क्योंकि यह प्रतिष्ठा का सवाल था…
…यह उन लोगों की इज्जत का सवाल था उन लोगों की जिनके बारे में अभी यह कहा है की अगर कुदरत ने तुम्हें कोई ताकत और हुनर दिया है तो लोगों की खिदमत के लिए इंसानों को इंसानी हुक़ूक़ तक पहुंचाने के लिए नहीं उनके साथ जुल्म करने के लिए सुबह 7:00 बजे जिस तरह से फौजी काफिले फौज के नहीं पुलिस अफसरान टूट पड़े वोटिंग बूथ पर गांव पर टूट पड़े। आजम खान ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समर्थकों को उठा लिया गया कौन इलेक्शन लड़ाता। कोई भागा हुआ है कोई जेल में है कोई थाना में बंद है ।
जुल्म की ऐसी तारीख लिखी गई है शायद नाजियों ने यहूदियों के साथ ऐसा नहीं किया होगा जो तुमने हमारे और हमारे साथ किया है तुम्हें मुबारकबाद। इस खुशी के मौके पर तुम्हें मुबारकबाद।।
आजम खान ने कहा हमारी आहे हमारी बद्दुआ उस वक्त तक तुम्हें और तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेंगे जब तक हमारा यकीन था कि मजलूम की आह आसमान तक जाती है और जब तक सातवें आसमान तक बैठा हुआ मालिक उसकी आह सुन नहीं लेता।उस वह आसमान से टकराते हैं यह आहे टकराएंगे और जुल्म करने वालों अगर तुम्हारे अंदर जरा सा भी जमीर है तो यकीनन तुम अपने जमीर से सवाल करोगे।
आजम खान ने चुनावी दौर में प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा बूथ लूटने वालों वर्दी ओं में लूटने वालों तुम्हारा 30000 वोट लूटा गया है 5:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक तमाम बूथों पर कब्जा हो चुका है तुम्हारे सारे चुनाव लड़ाने वाले थानों में बंद थे तुम्हारे बस्ते फाड़ दिए गए फेंक दिए गए बस्ते और तुम्हारे साथ जो शर्मनाक सलूक हुआ है। आजम खान ने कहा और क्या जुल्म करोगे कौन सा सितम ढाओगे मगर कल भी तुम्हारे नसीब में शिकस्त लिखी हुई थी और आज भी तुम्हारे नसीब में शिकस्त लिखी हुई है।
आजम खान ने कहा कुदरत से टकराने वालों कहो खड़ा है आज किताब चोर पेड़ चोर जिस पर भैंस चोरी का इल्जाम लगाया वह प्रोफेसर थी अरे चुल्लू भर बेहयाई के पानी में मर जाओ डूब कर बगैरतो ,,,,, भैंस चोर मुर्गी चोर बकरी चोर कोई शर्म कोई हया कोई गैरत अगर है तो आईने के सामने अपनी शक्ल लेकर खड़े मत होना क्योंकि आईना भी तुम्हारी शक्ल पर थूक देगा।
आजम खान ने एलानिया कहा 2022 की खुशखबरी देना चाहता हूं बताना चाहता हूं उन लोगों को जिन्होंने यह कहा था कि 15 बरस तक समाजवादी की सरकार नहीं आने वाली है हरियाणा का अंजाम महाराष्ट्र का अंजाम और गिरती हुई वोटों की तादाद भारतीय जनता पार्टी की आंखें खोलने के लिए काफी है।
आजम खान ने अयोध्या के मामले का जिक्र करते हुए कहा हम वो लोग हैं जिन्होंने अयोध्या के मामले पर आज नहीं 40 साल पहले कहा था कि आपस में तसा दुम मत करो आपस में दस्तो गिरेबान बांधों एक दूसरे की बस्ती मत जलाओ एक दूसरे की जान मत लो क्योंकि तुम भाई भाई हो और सरहद में बैठने वाली नहीं है।
अदालत का फैसला है उसका इंतजार करो यह 40 साल पहले हमने कहा था राम जानकी रथ चला जो हुआ पूरे मुल्क ने देखा राम जानकी रथ चलाने वाले का जो अंजाम हुआ वह भी आपके सामने हैं।
अदालत और हमारी फोर्सेस जब तक हिंदुस्तान में यह सब वाकिफ हैं तब तक कमजोर हो उम्मीद की किरण बाकी है और यह एक किरण यह दिया यह एक चिराग हिंदुस्तान के तमाम ख्वाबों के चिरागों को रोशन करेगा और यह अंधेरा दूर होगा।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी