रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने मतगणना की बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए जनता का शुक्रिया अदा किया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मोदी जी की जीत के लिए प्रयास करने पर बधाई दी।
रामपुर/सऊद खान: लोकसभा के परिणाम आने के बाद रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा अपनी हार स्वीकारते हुए कहा “मुझे उम्मीद थी कि हम रामपुर की सीट भी जीतेंगे लेकिन बदनसीबी थी कि कुछ ऐसा माहौल बनाया और अपनों ने धोखा भी दिया है जिसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी हमने चुनाव लड़ा है”।
जयाप्रदा ने कहा कि जनता ने मुझे 452000 वोट दिया उसके लिए मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी। मैं कभी भूल नहीं सकती हूं 17 दिन में इतना बड़ा चुनाव लड़ने की ताक़त रामपुर की जनता से मिली।
मैं महिलाओं को, युवाओं को सभी भाई बहनों को धन्यवाद कहना चाहती हूं। वही प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहते हुए कहा मोदी जी ने मुझे रामपुर के प्रत्याशी के रूप में भेजा।
जयाप्रदा ने कहा चुनाव में जीत हार होती है लेकिन जनता ने जो आदेश दिया था, जनता का जो निर्णय है उसे स्वीकार करती हूं। 17 दिन में कोई जीतने की उम्मीद नहीं रख सकता है लेकिन मैं रखती थी। इसलिए क्योंकि मुझे विश्वास है रामपुर की जनता पर महिलाओं के ऊपर उन्होंने मुझे इतनी बड़ी तादाद में वोट दिया। लेकिन फिर भी मैं भी उसी स्थिति में नहीं हूं कि मैं रामपुर की सेवा कर सकूं।
लोकसभा चुनाव परिणाम- रामपुर लोकसभा सीट पर आजम खान की जीत, कहा जनता की उम्मीदों पर पूरा उतरूंगा
वहीं जयाप्रदा ने रामपुर की जनता से यह वादा किया कि मैं रामपुर नहीं छोडूंगी मैं आपके साथ रहूंगी रामपुर में ही रहूंगी और रामपुर की आवाम के लिए जनता के लिए मैं शुक्रिया अदा कहना चाहती हूं।
लोकसभा चुनाव परिणाम:अमरोहा सीट पर गठबंधन उम्मीदवार कुंवर दानिश अली विजयी
उन्होंने कहा मैं जितना भगवान को प्यार करती हूं उतना अल्लाह को भी प्यार करती हूं। उनके वास्ते मैं यह कहना चाहती हूं कि मैंने कभी धर्म के नाम से किसी को अलग नहीं किया। जयाप्रदा ने एक बार फिर जनता का धन्यवाद करते हुए कहा इस नाचीज जयाप्रदा को याद रखें।
ये भी रोचक हैं-
- मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है