रामपुर पब्लिक स्कूल से यूनानी अस्पताल के कमरे मुक्त कराने गये अधिकारियों का विरोध करने पर 4 दर्जन सपा समर्थकों पर मुक़दमा दर्ज

Date:

रामपुर पब्लिक स्कूल से यूनानी अस्पताल के कमरे मुक्त कराने गये अधिकारियों का विरोध करने पर 4 दर्जन सपा समर्थकों पर मुक़दमा दर्जazam

 
ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: ज़िला रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रामपुर पब्लिक स्कूल के क़ब्ज़े से यूनानी अस्पताल के 22 कमरे प्रशासन द्वारा मुक्त करा लिये गये। इसके बाद प्रशासन ने कमरों की सुपुर्दगी यूनानी डॉक्टर को भी दे दी है। प्रशासन के पहुंचने की भनक जब सपा समर्थकों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बैठकर प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। वहीं कुछ कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। समर्थकों के धरना प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से यूनानी अस्पताल के 22 कमरे रामपुर पब्लिक स्कूल जो सपा नेता आजम खान के ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है से मुक्त कराए।
स्कूल ख़ाली कराते समय कल सपा समर्थकों ने धरना दिया था और प्रशासन के ख़िलाफ़ नारे बाज़ी की थी,जिसपर कार्यवाही करते हुए देर रात समर्थकों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया है।
इस पूरे मामले में प्रशासन के काम में बाधा डालने और आचार संहिता के अंतर्गत धारा 144 के उल्लंघन में प्रदर्शनकारियों पर मुक़दमा दर्ज किया है। लगभग एक दर्जन सपा समर्थकों के नामज़द व तीन दर्जन अज्ञात के ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया यूनानी अस्पताल के कुछ कमरे प्रशासन द्वारा डॉक्टर को सुपुर्द किये गए हैं, जिसका विरोध करते हुए कुछ लोगों ने सड़क पर बैठकर धरना लगाया था। इस मामले में कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मुक़दमा धारा 144 के उलंघन व अन्य धाराओं में पंजीकृत किया गया है। वहीं पुलिस  अपने बनाये वीडियो के माध्यम से छानबीन भी कर रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया

पाकिस्तान: पेशावर में सशस्त्र लुटेरों ने हश्त नगरी पुलिस...

उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार

संभल में शाही जामा मस्जिद के सदर चीफ और...

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले...