लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे पर चेकिंग कर रही टीम ने पकड़े 1 लाख 7 हज़ार रुपये
ग्लोबलटुडे न्यूज़/सम्भल: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में स्टेटिक टीम ने कार में एक लाख 7 हज़ार रूपये पकड़े हैं। यह रूपया मुरादाबाद- आगरा नेशनल हाइवे पर चेकिंग कर रही स्टेटिक टीम ने बरामद किया है। लोकसभा चुनाव के बिगुल के बाद स्टेटिक टीम ने चंदौसी में चेकिंग के दौरान ये रक़म पकड़ी है। टीम ने रूपये के बारे में संतोषजनक जवाब न देने पर केश को सीज़ कर लिया।
जब से आचार संहिता लागू हुई है जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान सम्भल तिराहे पर जांच टीम ने एक गाड़ी को रोका और गाड़ी की चेकिंग की। गाड़ी चालक के पास 1 लाख 7 हज़ार रुपये मिले। पुलिस ने कार चालाक से पूछ ताछ कर उसको नोटिस दे दिया है।
1 लाख से ज़्यादा रूपये होने पर देना होगा जवाब
दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद जैसे ही आचार संहिता लगी प्रशासन ने सभी स्टेटिक टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी चेक पॉइंट्स पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अगर एक लाख रूपये से ज़्यादा कैश किसी पर भी पकड़ा जाता है तो उसे ज़ब्त कर ली के आदेश हैं। कैश को लेकर आयकर विभाग की टीम पूछताछ करेगी, सही जवाब न देने पर कार्यवाही की जायेगी। लोकसभा चुनाव में काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए ये कड़े कदम उठाए गए हैं। हर प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर भी नज़र रखी जाएगी। चेकिंग के दौरान रकम पकड़ी जाती है तो संबंधित से पूछताछ की जाएगी। रकम कहां से आई, पूरा ब्योरा देना होगा। संतोष जनक जवाब न मिलने पर रकम जब्त कर ली जाएगी। कार्रवाई की जद में आ सकते है।