Globaltoday.in|अरशद अहमद|अलीगढ
दिल्ली के शाहीन बाग(Shaheen Bagh) में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के शुरुआती दौर में उसके आयोजकों में से एक रहे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम पर अलीगढ पुलिस ने भी राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर लिया है। शरजील इमाम पर असम पुलिस राजद्रोह का केस पहले ही दर्ज कर चुकी है। बता दें, यह मुकदमा उस वीडियो के सामने आने के बाद दर्ज किया गया है जिसमें शरजील उत्तर-पूर्व भारत को शेष भारत से काटने की बात करते नज़र आ रहे हैं। उनका यह वीडियो पिछले कुछ दिनों में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(AMU) में सीएए(CAA) के विरोध में चल रहे धरने पर 16 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू(JNU) विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील इमाम द्वारा धरना स्थल पर मौजूद छात्रों को राष्ट्र विरोधी संबोधन करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में जेएनयू का पूर्व छात्र शरजील इमाम अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय के धरनारत छात्रों को संबोधन करते हुए कह रहा है, ‘अब वक्त आ गया है कि गैर मुस्लिमों को बोलो हमारा समर्थन करना है, तो हमारी शर्तों पर आकर करो, हमारी शर्तों पर खड़े नहीं हो सकते तो हमदर्द नहीं हो, बिहार में आए दिन बड़ी-बड़ी रैलियां होती रहती हैं, कन्हैया कुमार की रैली उदाहरण है, उसकी रैली में 5 लाख लोग एकत्रित हुए ,अगर हमारे पास 5 लाख लोग प्रायोजित हों तो हम उत्तर पूर्व को भारत से स्थायी रूप से कट कर सकते हैं, अगर हम उत्तरपूर्व को स्थाई रूप से हिंदुस्तान से अलग नहीं कर सकते, तो कम से कम महीने 2 महीने के लिए बाधित कर सकते हैं ,रेल पटरियों और सड़कों को इतना मवाद डालो की उनको साफ करने ने एक दो महीने लगे , असम को हिंदुस्तान से काटना हमारी जिम्मेदारी है ,असम और हिंदुस्तान कटकर अलग हो जाए तभी यह हमारी बात सुनेंगे ,असम मैं सी ए ए और एनआरसी लागू हो चुका है, लोगों को पकड़कर डिटेंशन सेंटरों में डाला जा रहा है, असम में कत्ल आम चल रहा है आने वाले 6 महीने में आपको पता चलेगा कि असम में सभी बंगालियों को मार दिया गया है.
वह हिंदू हो या मुसलमान, हमें असम की मदद करनी है तो हमें असम का रास्ता फौज और रसद सप्लाई के लिए बंद करना होगा और हम बंद कर सकते हैं ।क्योंकि चिकन नेक्स मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाला क्षेत्र है, कन्हैया जैसे नेता वहां जाएंगे और इंकलाब का नारा लगवा कर लौट आएंगे लड़ाई होगी हमारी कोम की और नेता के रूप में चेहरा होगा इनका यह सिर्फ फोटो खिंचवा कर चले आएंगे, इस प्रकार से एक भी प्रोडक्टिव चीज नहीं निकली है,अब नेता भी हमारा होगा, हमें एक बात ध्यान रखिए कि जब आपको पता है कि अब अवाम गुस्से में हैं तो उसका सही उपयोग करने की जिम्मेदारी सियासतदान, रिसर्च स्कॉलर और साफ़ियों की है, कि हम आवाम के गुस्से का प्रोडक्टिवली उपयोग कर सकें, एक चीज और हमारी समझ में आई है अभी तक लोगों को जागरूक करने की ताकत उन्हीं लोगों के कंट्रोल में है जो भारत राष्ट्र की पूजा करते हैं या लेफ्ट हो चाहे कांग्रेस हो या अन्य हो,यह हमारे कंट्रोल में ऐसे आएगा कि हम मुस्लिम बुद्धिजीवियों का ग्रुप बनाएं और आपस में इस बात पर बहस ना हो कि मैं बड़ा हूं।
=अलीगढ के एसएसपी(SSP) आकाश कुलहरि(Akash Kulhari) ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(AMU) में 16 जनवरी को शरजील इमाम द्वारा एक संबोधन किया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में पुलिस द्वारा जानकारी करने पर पता लगा शरजील इमाम ने 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों को धरने पर पहुंचकर देश को तोड़ने का संबोधन कर राष्ट्रद्रोह किया है। उसके विरोध सिविल लाइन थाने में राष्ट्रद्रोह का अपराध पंजीकृत कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना की जा रही हैं।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)