संपत्ति के वैल्यूएशन से नाख़ुश नवाब खानदान करेगा कोर्ट में अपील

Date:

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

रामपुर रियासत के आखिरी नवाब रजा अली खान की संपत्ति के बंटवारे का प्रकरण जिला जज न्यायालय रामपुर में लंबित चल रहा है जिसके तहत नवाब रजा अली खान की पूरी संपत्ति का वैल्यूएशन कर उस का बंटवारा नवाब खानदान के 16 वारिसों में होना है आपको बता दे नवाब की चल अचल संपत्ति में बहुत से एंटीक बेशकीमती चीजें शामिल हैं जिसमें सोना चांदी जड़ित हथियार पिछले दिनों  निकाले गए थे इसके अलावा नवाब का पैलेस जमीन जायदाद का वैल्यूएशन भी किया जा रहा है फिलहाल पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गई है जिसमें आर्मरी से निकले हथियारों की वैल्यूएशन की गई है जो लगभग 76 लाख 21 हजार 400 रूपये बैठी है इस वैल्यूएशन से नाखुश पूरे नवाब खानदान में असंतोष है वही नवाब खानदान के वारिस नवाब काजिम अली खान ने वैल्यूएशन से नाखुश होकर कोर्ट में वैल्यूएशन के लिए पुन: अपील करने की बात कही है। वही इस पूरे वैल्यूएशन के निरीक्षण में लगे कमिश्नर की माने तो वह जल्द ही संपत्ति का पूर्ण वैल्यूएशन पर रिपोर्ट न्यायालय में पेश करेंगे। फिलहाल इस मामले में कोर्ट ने 17 अगस्त 2020 की अगली तारीख तय की है।

वैल्यूएशन की कार्रवाई से नाखुश और मूल्यांकन को कम आंकने पर नवाब खानदान के वारिस नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां ने बताया संपत्ति के बंटवारे के समय मैं वहां मौजूद था जब उसका निरीक्षण हो रहा था इंस्पेक्शन जब हुआ था वेपंस का (हथियारों का) पुलिस के अधिकारी भी थे प्रशासन के अधिकारी भी थे और मेरे ख्याल से कुछ गन हाउस के लोग भी थे और हम लोग सब थे तो जो क्वांटिटी थी वेपेंस की खासतौर से जिस पीरियड के वो हैं उनमें कई ट्रंक तो तलवारों की ही निकले उसमें वेपंस अलग अलग तरीके के थे राइफल्स थी माउजर थी कोल्ट थी कई रिवाल्वर थी इतने सारे थे तो जो वैल्यू इन्होंने लगाई है मेरे हिसाब से तो टोटल अंडरवैल्यूड है इतनी कीमत हो नहीं सकती है इससे कहीं ज्यादा कीमत है और अब मैं अपने वकील से डिसकस करूंगा इस मैटर को और उसने मैं ऑब्जेक्शन लगाऊंगा कि जो भी वैल्यूएशन दिया गया है, मैं उससे सहमत नहीं हूं। कुछ लाख उन्होंने दिया है यह तो ऐसा हो गया जैसे फॉर्मेलिटी के हिसाब से उन्होंने वैल्यूएशन कर दिया तो मैंने उस डॉक्यूमेंट को सीरियसली नहीं लिया है जो मेरे पास उसकी कॉपी आई थी मैं समझता हूं कि वह सही नहीं है और हम प्रॉपर वैल्यूएशन कराएंगे।

ये भी पढ़ें:-

उन्होंने कहा यह पीडब्ल्यूडी कोई इस तरह का वैल्यूएशन करने में या ऐसी प्रॉपर्टीज का वैल्यूएशन करने में सक्षम थोड़े ही है उन्हें क्या मालूम लोक निर्माण विभाग को वह तो ऐसे बाबू लोग हैं और वह करते हैं जो किताब में लिखा हुआ है कि इतने साल की है तो इतना घाटा कर दो। जैसे गाड़ी का इंश्योरेंस हर साल कम होता है उन्होंने वैसे ही बिल्डिंग कि वैसे ही वैल्यू लगा दी यह कोई सही बात थोडे ही है।

हम जितने भी पार्टी हैं इस सियूट में (केस मे) सब इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि हो ही नहीं सकता कि पैरालिस हो हम तो पहले दिन जब पता चला समाचार पत्र के माध्यम से मुझे तो हंसी आ रही थी कि ऐसे जो सरकारी अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के वह ऐसे बेवकूफी के स्टेटमेंट दे रहे हैं कि उसकी वैल्यू शून्य है। तो मैं उनमें से किसी भी जो भी उन्होंने आंकड़े लगाए हैं फिर चाहे वह वेपंस के हो बिल्डिंग के हो और चाहे और जितनी चीजों के हो उस पर मैं ऑब्जेक्शन करूंगा क्योंकि यह बिल्कुल गलत फिगर है सही नहीं है, तो अब हम डिस्ट्रिक्ट जज के सामने ही जायेंगे ऑब्जेक्शन वही एग्जीक्यूट कर लेंगे सुप्रीम कोर्ट के आर्डर को तो जो भी होगा हम वकील के माध्यम से उनको लिखित रूप में देंगे लिखित रूप में देंगे नवाब काजिम अली खान ने कहा जब मैं नहीं कर सकता वैल्यू तो क्या यह पीडब्ल्यूडी के लोग कर लेंगे वैल्यू ,मैं नहीं समझता हूं यह सही है किसी भी चीज में जो भी फिगर आए हैं अंडरवैल्यूड हैं सही नहीं है।

इस संबंध में सरकारी वकील सौरभ सक्सेना ने बताया नवाब रामपुर की संपत्ति का बंटवारे का प्रकरण जिला जज रामपुर के न्यायालय में लंबित चल रहा है जिसमें मुझे व मुजम्मिल साहब को चल संपत्ति हेतु कमिश्नर नियुक्त किया गया है जिसमें हमें कुछ हथियार भी प्राप्त हुए हैं जिनका वैल्यूएशन कराया गया है और जिसकी वैल्यू लगभग 76 लाख 21 हजार 400 रूपये बैठी है और रिपोर्ट जिला जज न्यायालय में दाखिल की जा चुकी है अभी और चल संपत्ति बाकी है जिसके मूल्यांकन चल रहा है और बहुत बड़ी संपत्ति होने के कारण इसमें समय भी काफी चाहिए था और अभी समय लगने की संभावना है मूल्यांकन की कार्रवाई चल रही है जल्दी हम मूल्यांकन पूर्ण कर रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कर देंगे अब न्यायालय द्वारा 17 अगस्त 2020 की डेट नियत की गई है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले...

सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल

मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है,...