सम्भल(17 सितंबर 2019 ): सम्भल के जिला अस्पताल में एक युवक को जेब कतरे की सूचना देना भारी पड़ गया। बतादें कि युवक ने अस्पताल स्टाफ को जेब कतरे की सूचना दी थी, जिसके बाद उल्टा अस्पताल स्टाफ ने उस युवक को ही पीट दिया और पीटते पीटते सीएमएस दफ्तर में ले गए।
पुलिस के आने पर पता चला कि सूचना देने वाला युवक पुलिस का मुखबिर था, जिसको पुलिस वहां से छुड़ा ले गई और जेब क़तरे को गिरफ्तार कर लिया ।
पूरा मामला सम्भल जिला अस्पताल का है जहां एक युवक ने अस्पताल में जेव क़तरे की सूचना अस्पताल स्टाफ को दी, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने जेब कतरे को मौके से पकड़ लिया और सूचना देने वाले युवक को भी पकड़ने लगे। खुद को घिरा देख युवक वहां से भागने का प्रयास करने लगा जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने युवक को भी पकड़ लिया और उसको सरे बाजार पीटते हुए सीएमएस दफ्तर तक ले गए।
सीएमएस ऑफिस में एक महिला डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ ने पूरी बात सीएमएस को बताई जिसके बाद सीएमएस ने युवक से पूछताछ कि तो युवक ने बताया कि वो पुलिस का मुखबिर है। युवक ने पुलिस को फोन कर बुला लिया जहां पुलिस के सिपाहियों ने बताया कि वो पुलिस को सूचना देता है जिसके बाद पुलिसकर्मी अपने मुखबिर को छुड़ा ले गए और दूसरे पकड़े गए आरोपी जेब कतरे को गिरफ्तार कर लिया।
देखने वाली बात यह है कि पीड़ित युवक बार बार कह रहा था कि वो जेव कतरा नहीं है, वो सिर्फ सूचना दे रहा था। लेकिन इसके बाद भी अस्पताल स्टाफ ने युवक की एक ना सुनी और उसको सरे बाजार पीट डाला।
- भारत के खिलाफ बयानबाजी कर बुरे फंसे पीओके पीएम, संयुक्त राष्ट्र से सख्त कार्रवाई की मांग
- Delhi Election: भाजपा को झटका, मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़ कई पुजारी-संत ‘‘आप’’ के सनातन सेवा समिति में शामिल
- पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में की वापसी
- दिल्ली में ठंड का सितम जारी, 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तापमान
- पीएम मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन