आज़म खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान के खिलाफ रामपुर में सिविल लाइन कोतवाली में धारा 420,467,468 और 471 धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है।
ग्लोबलटुडे, 30 जुलाई
रामपुर से सऊद खान की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद मोहम्मद आजम खान के बेटे और रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल्लाह आज़म खान के खिलाफ 420 जैसी गंभीर धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है।
एफ आई आर भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना उर्फ़ हनी की शिकायत पर दर्ज की गई है जिसमें उन्होंने शिकायत की थी अब्दुल्लाह आजम खान ने अपने हाई स्कूल के शिक्षण प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि से अलग दूसरी जन्मतिथि दर्शाते हुए पासपोर्ट बनवाया और ऐसा करने के लिए उन्होंने कूट रचित दस्तावेजों का सहारा लिया। इस मामले में तत्कालीन डीएम रामपुर ने जांच भी कराई थी।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर रामपुर की कोतवाली सिविल लाइंस में अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ धारा 420 467, 468 और 471 आईपीसी व पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12A के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब केस की जांच में जुट गई है।
एफ आई आर दर्ज किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी नेता आकाश सक्सेना ने मांग की है कि जल्दी ही आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को गिरफ्तार किया जाए।