रामपुर जिला प्रशासन अभी तक सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की कमियों को ढूंढ कर उनपर कार्रवाई कर रहा था लेकिन अब जिला प्रशासन के निशाने पर आजम खान के रिश्तेदार भी आ गए हैं
रामपुर/सऊद खान: रामपुर में आजम खान के समधी का दा प्लाजा होटल (The Plaza Hotel) है, जिसको आज आरडीए ने सीज कर दिया। आरडीए सचिव का कहना है जो होटल का जो मानचित्र है, उससे विपरीत होटल की इमारत बनाई गई है। इसी को लेकर आज उन्होंने ये बड़ी कार्रवाई की है और होटल को सीज़ कर दिया है
अभी तक रामपुर में सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आज़म खान पर जिला प्रशासन क़ानूनी कार्यवाही कर रहा था। वो चाहे जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन क़ब्ज़ाने का मामला हो या रामपुर पब्लिक स्कूल जहां पर है उसकी जमीन का मामला हो या यूनानी अस्पताल का मामला हो, जिला प्रशासन के निशाने पर आजम खान रहते हैं। लेकिन अब आजम खान के समधी रिजवान मोहम्मद खान भी जिला प्रशासन के निशाने पर आ गए हैं।
आपको बता दें रामपुर में डायमंड रोड पर एक आलीशान होटल है जिसका नाम दा प्लाजा होटल है, जो आजम खान के समधी का है। आज आरडीए सचिव ने एक बड़ी कार्रवाई की और आजम खान के समधी का होटल सीज़ कर दिया।
