यूपी में एक दर्जन बंदरों की संदिग्ध मौत

0
191
Monkey Death
यूपी में बंदरों की मौत से हड़कंप

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश (UP) के जनपद मुरादाबाद (Moradabad) के थाना मुंडापांडे इलाके के जंगल में रहस्यमय तरीके से लगभग 1 दर्जन बंदरों की मौत से वन विभाग में हडकम्प मच गया है.

सूचना पर वन विभाग, पुलिस टीम और पशु पालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत बंदरों के शवों को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि नर और मादा सहित बंदरों के बच्चे भी मृत पाए गए हैं। गिनती चल रही है लगभग 12 बन्दर हैं.

बंदरों की मौत का कारण जानने के लिए आसपास के गाँव वालों से छानबीन की जायेगी इसमें जो भी दंड का भागी होगा उसे दंड दिया जाएगा, किसानों से भी बात की जायेगी। यह भी खोजबीन चल रही है कि कहीं कोई और जानवर भी तो नहीं मरे हैं.