Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
अजगर की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी और वन विभाग ने इस खतरनाक अजगर को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया
यूपी के रामपुर की तहसील मिलक क्षेत्र में लोगों ने 14 से 15 फीट लंबा एक अजगर सांप देखा जिसको देखकर लोग दंग रह गए और डर भी गए।
इस दौरान सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और लोग अजगर को देखने के लिए निकल पड़े।
इस अजगर ने किसी जानवर का शिकार किया था जिस कारण से उससे रेंगने में परेशानी हो रही थी और काफी जो उसने निगल लिया था वह जानवर काफी बड़ा था जिसकी वजह से अजगर का जिस्म काफी फूल गया था। अजगर के आसपास कुछ खून भी था।
जब इसकी सूचना गांव के लोगों ने वन विभाग को दी तो वन विभाग की टीम तुरंत जिस जगह अजगर था वहां पहुंची और अजगर सांप को सकुशल ट्रैक्टर में भरकर डंडिया के जंगल में छोड़ दिया।
इस दौरान गांव में अजगर को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था और सभी लोग अजगर को बड़े ध्यान से देख रहे थे क्योंकि इतना बड़ा अजगर सांप शायद इससे पहले गांव के लोगों ने कहीं देखा होगा।
बरहाल वन विभाग की मुस्तैदी के कारण कोई अनहोनी घटना नही हुई और अजगर को सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया।
इस मामले पर जिला फॉरेस्ट अधिकारी राजीव कुमार ने बताया,” कल सुबह मेरे पास एक सूचना आई थी मिलक रेंज में एक अजगर दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को भेजा। अजगर ने किसी जानवर का शिकार कर रखा था जिससे वे बेसुध हो गया था, उसे हिला डुला नहीं जा रहा था। लोगों ने वहां अजगर देखकर वहां पर कोतुहल का विषय हो गया हमारे स्टाफ ने वहां से लोगों को हटाया सकुशल उस अजगर को बिलासपुर के डांडिया जंगल में छोड़ा गया यह अजगर इनायतपुर में मिला था यह मिलक रेंज में इनायतपुर गांव है।
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी