Globaltoday.in । गुलरेज़ खान | बरेली
बरेली पुलिस ने पंचायत चुनाव में खपाये जाने के उद्देश्य से लाई जा रही 25 हजार लीटर मिथाइल अल्कोहल को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाइवे के एक ढाबे से मिथाइल अल्कोहल से भरा टेंकर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि टैंकर में करोड़ो रुपये की कीमत का 25 हजार लीटर मिथाइल भरा था।
पुलिस के अनुसार अवैध अल्कोहल से भरा टैंकर पंजाब से यूपी के लिए चला था। इसी दौरान टैंकर जैसे ही यूपी के मीरगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर पहुंचा तभी टैंकर के ड्राइवर ने एक ढाबे पर टैंकर को रोका। टैंकर जैसे ही खाली होने लगे तभी पुलिस मुखबिर की सूचना पर वहां पहुंच गई और मौके से मिथाइल से भरा टैंकर, एक पिकअप, 3 ड्रम के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार टैंकर में मिथाइल केमिकल भरा था। इस केमिकल से बड़ी तादात में शराब बनाई जा सकती है, साथ ही मानक के विपरीत शराब बनने और पीने से कई की जान भी जा सकती थी।
आपको बता दे कि यूपी के कुछ जिलों में अवैध शराब के चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके है।फिलहाल पुलिस इस कांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
- Delhi Election: भाजपा को झटका, मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़ कई पुजारी-संत ‘‘आप’’ के सनातन सेवा समिति में शामिल
- पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में की वापसी
- दिल्ली में ठंड का सितम जारी, 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तापमान
- पीएम मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन
- तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत
- जाने माने फ़िल्म निर्माता, चित्रकार और पत्रकार प्रीतिश नंदी का निधन