नई दिल्ली: शनिवार को न्यूज़ चैनल्स पर दिखाए गए एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत मिलने की उम्मीद है।
एबीपी-सी वोटर ने भाजपा नीत गठबंधन को 353-383 सीटें और विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस (INDIA) को 152-182 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।
टुडेज चाणक्य ने भाजपा और उसके गठबंधन के लिए 2019 के चुनावों की तुलना में कहीं अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है।
इसने भाजपा को 335 सीटें और एनडीए को 400 सीटें दीं जबकि इसने विपक्षी गठबंधन को 107 सीटें दीं, जिसमें 11 सीटों के बढ़ने या घटने की संभावना है।
बतादें कि भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन के लिए ‘400 पार ‘ का नारा दिया था।
यदि एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो मोदी अपनी पार्टी को लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दिलाने के मामले में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

वहीं आज विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस (INDIA) की आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर एक बैठक हुई।
क़रीब ढाई घंटे चली इस बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे दावा किया कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन 295+ सीटों पर जीत हासिल करेगा।
बैठक में कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सभी दल तमाम चैनलों पर एक्जिट पोल पर होने वाली चर्चाओं में हिस्सा लेना का भी फैसला लिया। कांग्रेस ने पहले एक्जिट पोल चर्चाओं में शामिल न होने का फैसला किया था।
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की
- Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने वक्फ बिल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जलाईं प्रतियां
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा
- Tariff war: चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया