उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की ज़िला कारागार में फांसी की सज़ाए याफ़्ता शबनम इन दिनों काफी चर्चाओं में है।
अब इस शबनम (Shabnam) की कहानी में एक और नया मोड़ आया है। शबनम का एक महिला बन्दी के साथ फोटो वायरल हुआ जिस को बताया गया कि रामपुर जिला कारागार में खींचा गया है।
बरहाल मामले की जब जांच की गई तो बात सही पाई गई जिसमें एक महिला बन्दी रक्षक और एक पुरुष बन्दी रक्षक को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

जनपद अमरोहा के बावन खेड़ी गांव निवासी शबनम जिसने अपने प्रेमी सलीम के खातिर अपने परिवार के साथ लोगों की निर्मम हत्या की थी और न्यायालय ने शबनम को फांसी की सजा सुनाई थी। शबनम पिछले डेढ़ साल से रामपुर के जिला कारागार में बंद है।
Shabnam के बेटे को पालने वाले Usman ने कहा,”मैं तो चाहूंगा Shabnam को फाँसी हो”
ताजा मामला शबनम से जुड़े एक फोटो का है जिसमें शबनम एक महिला बन्दी के साथ खड़ी मुस्कुरा रही है। शबनम का यह फोटो वायरल हो गया। जब इसकी जांच की गई तो यह फोटो रामपुर जिला कारागार का निकला।
प्रशासन ने एक महिला बंदी रक्षक और एक पुरुष बंदी रक्षक को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। यही वजह है जिसके लिए जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों महिला बंदी शबनम और एक दूसरी महिला बंदी दोनों को रामपुर से बरेली जिला कारागार में स्थानांतरण कर दिया है।
जब इस मामले पर हमने जेल अधीक्षक पी डी सलोनिया से बात की तो उन्होंने बताया,” जिला कारागार रामपुर में शबनम और एक महिला बंदी की फोटो मीडिया के माध्यम से वायरल हुई। इस मामले की जांच की गई तो इसमें एक महिला बंदी रक्षक एक पुरुष बंदी रक्षक इनके द्वारा इनकी यह फोटो खींची गई है। इनके विरुद्ध मंडल कारागार मुरादाबाद को रिपोर्ट भेजी गई वहां से निलंबन आदेश प्राप्त हो गया है। दोनों महिला बंदी जिनकी फोटो वायरल हुई थी उनके खिलाफ भी जिलाधिकारी द्वारा उन दोनों महिला बंदियों को यहां से जिला बरेली कारागार शिफ्ट कर दिया गया है। दोनों महिला और पुरुष बन्दी रक्षको को सस्पेंड कर दिया गया है और दोनों महिला बंदियों को यहां से हटा दिया गया है। दोनों महिला बंदी जिसमें एक शबनम है और एक दूसरी महिला बंदी है दोनों को आज दोपहर बरेली जिला कारागार में स्थानांतरण कर दिया गया। जिलाधिकारी महोदय के आदेश से दोनों महिला बंदियों को यहां से स्थानांतरण कर दिया गया है। देखने पर प्रथम दृष्टिया यह प्रतीत होता है यह फोटो रामपुर जिला कारागार के अंदर की है की है। बाकी अभी जांच अधिकारी जेलर जिला मुरादाबाद करेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित