बस्ती के लोगों द्वारा बाहर से गेट बंद कर दिए जाने बाद जमाअत इस्लामी हिंद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, धार्मिक स्थल खोलने की अपील की

Date:

नयी दिल्ली: भारत के मशहूर मुस्लिम संगठन जमाअत इस्लामी हिंद (JIH) के अध्यक्ष सैयद सआदतउल्लाह हुसैनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को एक पत्र लिखकर श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थल खोलने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि दिल्ली में अभी धार्मिक स्थल तो खोलने की इजाज़त तो मिली है लेकिन उनमें श्रद्धालुओं को आने की इजाज़त सरकार ने अभी नहीं दी है। हालाँकि दिल्ली में बाज़ारों में मंदिर या मस्जिद से ज़्यादा भीड़ अभी भी देखी जा सकती है।

दिल्ली सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए जमात इस्लामी के कैम्पस में जो मस्जिद है उसे नमाज़ियों के लिए अभी नहीं खोला जा रहा है। जिससे बस्ती के नमाज़ी बेहद नाराज़ हैं। इस मस्जिद में सिर्फ दो चार लोगों को ही नमाज़ पढ़ने की इजाज़त है।

कोरोना की गाइडलाइन के हिसाब से देखा जाये तो नमाज़ की इजाज़त नहीं देने का फैसला सही था। लेकिन इस कारण से कैम्पस में रहने वाले नमाज़ी और बाहर से कैम्पस में नमाज़ अदा करने के लिए आने वाले लोग बहुत नाराज़ थे। जमात के इस फैसले से कुछ लोग इतने नाराज़ थे कि उन्होंने जमात के दो गेटों पर बाहर से ही लोगों ने ताला लगा दिया। ताला लग जाने का एक बड़ा नुकसान यह हुआ कि कैम्पस के अंदर रहने वालों को बाहर जाने में तो परेशानी हो ही रही है खुद मस्जिद के इमाम को भी गेट बंद होने की वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मीडिया को दिए एक बयान में, जमाते इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष ने कहा, “हमने दिल्ली के सीएम को एक पत्र लिखा है जिसमें उनसे इबादत करने वालों के लिए धार्मिक स्थल खोलने के लिए कहा गया है। “हमने उनसे उपासकों को धार्मिक स्थल पर जाने की इजाज़त देने का आग्रह किया”। बेशक, इबादत करने वालों / उपासकों को सामाजिक दूरी और स्वास्थ्य सम्बन्धी मानदंडों के सख्ती से पालन के साथ ऐसा इबादत करने की इजाज़त दी जानी चाहिए।

हम उम्मीद करते हैं कि धार्मिक स्थलों को चलाने वाले ट्रस्टों के प्रमुखों और प्रबंधन/बोर्डों के साथ विचार-विमर्श और परामर्श के बाद इस संबंध में एक औपचारिक परिपत्र जारी की जाएगी। जहां तक मस्जिदों को खोलने का सवाल है, हम मुस्लिम समुदाय से सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल, मास्क पहनने आदि का पालन करने की अपील करेंगे।

अब देखना यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजीवाल कब धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाज़त देते हैं और जमात के दो गेटों पर बाहर के लोगों ने जो ताला लगा दिया है उसे कब खोला जाता है। फ़िलहाल इस गेट पर ताला लगे होने से कैम्पस के अंदर के लोगों को भी और कैम्पस के बाहर के लोगों को भी बहुत परेशानी हो रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम

अक्टूबर 2023 में इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद...

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...