योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में फुल फॉर्म में दिखाई देने लगी है। भू-माफियाओं और अपराधियों पर तेजी के साथ बुलडोजर की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इन सबके बीच जनपद रामपुर में प्रशासन की ओर से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष उज्जवल दीदार सिंह उर्फ साबी को भी-भू माफिया घोषित किया गया है। दीदार सिंह द्वारा कई वर्ष पूर्व कुछ जमीनों पर अवैध रूप से जो कब्जा किया गया था, प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर उस क़ब्ज़े को बुलडोजर चलाकर हटवा दिया है।
रामपुर से वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता आजम खान योगी सरकार के निशाने पर आए और उन पर आरोप लगे कि उन्होंने अपने मंत्री रहने के दौरान कई किसानों एवं सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया। मामला शासन के संज्ञान में आया और उन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। इसी दौरान उनको भू माफिया भी घोषित किया गया।
अब एक बार फिर सूबे में मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ की सत्ता में वापसी हो चुकी है और फिर से भू-माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध पहले से जबरदस्त बुलडोजर की कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है।
योगी सरकार के पार्ट-2 में रामपुर में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष उज्जवल दीदार सिंह उर्फ साबी पर प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर जबरदस्त कार्यवाही की है।
आरोप है कि उन्होंने अपने रसूख के चलते कुछ पट्टा धारक किसानों की भूमि पर कब्जा जमा रखा था जिसे बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया है और इस आराजी को पीड़ित किसान को वापस कर दिया गया है।
वहीं खुलासा किया गया है कि पूर्व जिलाध्यक्ष ने दो करोड़ रुपए की कीमत की इस जमीन पर कब्जा जमा रखा था।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक थाना बिलासपुर में ये उज्वल दीदार उर्फ साबी हैं। ये चिंतित माफिया है। कुल हमारे यहां 25 माफिया हैं जिसमें अब तक 8 करोड़ रुपए की रिकवरी कर चुके हैं गैंगस्टर में। आज साबी का करीब 5 एकड़ इसने जबरदस्ती कब्जा कर रखा था, एक व्यक्ति का उस को मुक्त कराया गया है। क़रीब मार्केट वैल्यू इसकी 2 करोड़ होगी। यह 5 एकड़ जमीन इस माफिया से मुक्त कराई गई है य.ह अभियान चल रहा है लगातार जारी रहेगा। इस तरह से माफियाओं की कमर तोड़ने का प्रयास रामपुर पुलिस कर रही है। इससे जनसामान्य में एक भयमुक्त वातावरण होने का मैसेज जा सके।
- Grand Inauguration of Jan Suraj Bedari Carvaan on January 18 in Patna
- जन सुराज बेदारी कारवां का भव्य उद्घाटन 18 जनवरी को पटना में
- Los Angeles wildfires: लॉस एंजिलिस में लगी आग पर काबू पाने के लिए ईरान ने अमेरिका को मदद की पेशकश की
- Los Angeles wildfires: आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई, केवल 11 प्रतिशत पर काबू पाया गया
- मुंबई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करते पाए गए पांच लोग, सभी के खिलाफ मामला दर्ज
- पहले ही स्नान में दिखा आस्था-उमंग का जनसैलाब, महाकुंभ की दिव्यता देख विदेशी श्रद्धालु भी गदगद
- कश्मीर में भीषण ठंड, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा
- पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर पुंछ में सुरक्षा कड़ी
- उत्तराखंड: पौड़ी में अनियंत्रित बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, पांच की मौत 15 घायल