उत्तराखंड/रुद्रपुर(शुभम गंभीर): वारदात उत्तराखंड की है जहाँ एक लड़की को एक युवक ने अपना नाम बदलकर बातों में फंसाया और फिर उसपर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। लेकिन जब लड़की को सच्चाई पता चली तो उसने इंकार कर दिया।
लड़की के इंकार करने पर युवक ने उसको धमकी दी कि अगर नहीं मानी तो झारखंड की अंकिता जैसा हाल कर दूंगा।
पुलिस ने केस दर्ज कर शाहरुख़ नाम के आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
दरअसल उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक लड़की को झारखंड की अंकिता जैसा हाल कर देने की धमकी दी गई थी। लड़की ने पुलिस शिकायत की तो पुलिस ने शाहरुख नाम के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गाबा चौक से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहरुख़ ने नाम बदलकर लड़की को बातों में फंसाया और उसके बाद शादी का दबाव डालने लगा। लेकिन जब बात नहीं उसने लड़की को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की धमकी दी।
पुलिस से की गई शिकायत में युवती ने कहा है कि वह गदरपुर थाना क्षेत्र में अपने भाई के साथ रहती है। माता-पिता का निधन हो चुका है। एक वर्ष पूर्व उसके भाई ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। कैमरे लगाने आए युवक ने घर में लगाए कैमरों को अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर लिया। उसने अपना नाम राजकुमार बताया था। इसके बाद दोनों में पहचान बढ़ी तो बातचीत होने लगी और वह उसके घर आने जाने लगा।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया
- वेनिस में होगी अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज़ की शादी
- देशभर में ईद का जश्न, मस्जिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई
- आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे
- ईद-उल-फितर 2025: ईद की नमाज अदा करने आए मुसलमानों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल, दिखी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की खूबसूरत तस्वीर