समाजवादी पार्टी बरेली के महानगर कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा,टिकट बेचने का आरोप लगाकर सपा नेत्री धरने पर बैठी
उत्तर प्रदेश/बरेली(गुलरेज़ ख़ान): बरेली में समाजवादी पार्टी में निकाय चुनाव को लेकर हंगामा मचा हुआ है। फतेहगंज पश्चिमी टाउन एरिया की महिला नेता राधा सोमवंशी ने पार्टी संगठन पर कथित रूप से टिकट बेचने के आरोप लगाए।
सपा नेत्री राधा सोमवंशी का आरोप है कि वो लगभग 25 वर्षो से समाजवादी पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और निवर्तमान प्रदेश सचिव महिला सभा के पद पर रही हैं।
राधा सोमवंशी का कहना है कि बरेली के फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत जो कि 30 वर्षो के बाद सामान्य महिला सीट हुई है और जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने ये पूर्ण आश्वासन दिया था कि आप को ही टिकट दिया जाएगा।
राधा सोमवंशी का ये आरोप है कि पैसे लेकर फतेहगंज पश्चिमी की महिला नेहा बी को टिकट दे दिया गया है और वो लगातार भूख हड़ताल पर बैठी रहेंगी जब तक न्याय नही हो जाता है।
सपा कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठीं राधा सोमवंशी देर रात तक अकेली वहां डटी रहीं। पार्टी का कोई नेता उनसे बातचीत करने नहीं पहुंचा। इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने बताया कि टाउन एरिया पश्चिमी से जितने भी आवेदन प्राप्त हुए, उनका पैनल बनाकर हाईकमान के पास लखनऊ भेज दिया गया है। अभी टिकट की घोषणा नहीं हुई है। ऐसा लगता है कि टिकट के ऐलान से पहले ही राधा सोमवंशी दबाव बनाने को ऐसे आरोप लगा रही हैं। महिला गलत तरह से आरोप लगा रही हैं। जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित