अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी कोरोना संक्रमित, G20 समिट में आने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

Date:

जो बाइडेन की पत्नी जिल बीते साल अगस्त में भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई थीं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन( Joe Biden)की पत्नी जिल बाइडेन(Jil Biden) कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव निकला है। बतादें कि बीते साल अगस्त में भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई थीं।

G-20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आने वाले हैं बाइडन

गौरतलब है कि हालही में भारत में जी20 शिखर वार्ता होने वाली है। जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत  9 और 10 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हालही में ये कहा था कि वह इस हफ्ते भारत की यात्रा करने को लेकर उत्सुक हैं। हालांकि, सम्मेलन के लिए खुश जो बाइडेन ने एक बड़े मुद्दे पर निराशा भी जाहिर की थी।

जिल बाइडेन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब यह संशय की स्थिति निर्मित हो गई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के G20 समिट में आएंगे या नहीं। अभी तक व्हाइट हाउस से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...

होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए

पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी...