जापान से लौटी महिला को देख स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Date:

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | संभल

कोरोना वायरस(Coronavirus) को लेकर जहां पूरे देश में असंतोष फैला है, वहीं यूपी के संभल(Sambhal) जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां 1 सप्ताह पूर्व जापान(Japan) से दो बच्चों के साथ लौटी महिला के बारे में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी तक नहीं है.

महिला ने स्वयं स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी तो महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के घर पहुंची और उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। फिलहाल महिला को सिर दर्द और सर्दी की समस्या सामने आई है।

कोरोना वायरस जैसी भयंकर आपदा के चलते पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. विदेश से आने वाले प्रत्येक नागरिक की निगरानी रखी जा रही है. स्वास्थ्य महकमे मैं अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं ताकि संक्रमित रोगों से पीड़ित लोगों की अलग से देखभाल की जा सके.

सरकार के तमाम प्रयासों को संभल जिले का स्वास्थ्य महकमा हवा में उड़ा रहा है.

यहां 1 सप्ताह पूर्व अपने बच्चों के साथ जापान से लौटी महिला के बारे में स्वास्थ्य विभाग को बिल्कुल भी जानकारी तक नहीं है. हैरानी की बात है बहजोई विकासखंड के ग्राम फरीदपुर की रहने वाली इस महिला के घर के पास ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है फिर भी स्वास्थ्य महकमे को महिला के बच्चों सहित जापान से आने की तनिक भी जानकारी नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जब कोई नहीं पहुंचा तो महिला ने स्वयं स्वास्थ्य विभाग को गांव वापस लौटने की जानकारी दी, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिता सिंह ने मौके पर टीम को भेजा और महिला और उसके बच्चों को निगरानी में रखने के निर्देश दिये।

सीएमओ डॉ अमिता सिंह ने बताया कि असमोली विधानसभा क्षेत्र कि सपा विधायक पिंकी यादव के माध्यम से महिला के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को महिला का परीक्षण करने के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि महिला को सर दर्द और सर्दी की शिकायत सामने आई है फिलहाल उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

    सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

    क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

    बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...