रामपुर: शाहबाद स्थित कोठी की भव्यता देखकर हैरान रह गईं फ्रांस की राजनयिक

Date:

रामपुर: श्रीलंका स्थित फ्रांस के दूतावास की सांस्कृतिक एवं सहयोग सलाहकार ओलिविया बेलेमेरे शाहबाद स्थित कोठी की भव्यता देखकर रह गईं। रामपुर दौरे के दूसरे दिन वो रविवार को भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथौ की सोशल सेक्रेट्री नारायणी हरिगोविंदन के साथ शाहबाद पहुंचीं।

राजनयिक ने काफी समय कोठी में गुजारा। दोनों ने कोठी को देखकर उसकी निर्माण शैली और भव्यता की प्रशंसा की। राजनयिक ने कहा कि कोठी की हालत सुधर जाए तो शाहबाद पर्यटन के नक्शे पर उभर सकता है।

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने राजनयिक को बताया कि रामपुर में नवाबों का 174 साल शासन रहा और यह कोठी उस शासन की नजीर के तौर पर मौजूद है। कोठी से जुड़ी जमीन का रकबा 230 एकड़ है, जो शाहबाद के भीतरगांव, मंगोली और शाहबाद खास तक फैला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वे में नवाब की कोठी और इससे जुड़ी जमीन की कीमत 7.21 अरब आंकी गई है।

इस मौके पर काशिफ खां के अलावा माजिद खां उर्फ राजा खां, नाजिम खां, इमरान खां और ज़ैद खां मौजूद रहे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित

पीटीआई प्रमुख और विपक्षी नेता इमरान खान को अगस्त...

ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया

ईरान पर बमबारी करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...