टर्की को मिला बड़ा ख़ज़ाना,टर्की के राष्ट्रपति लोगों को आज दे सकते हैं ख़ुशख़बरी

Date:

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | वेबडेस्क

टर्की: ख़बर है कि काला सागर(Black Sea) में टर्की(Turkey) को एक बहुत बड़ा खजाना हाथ लगा है जिससे टर्की की तक़दीर बदल सकती है।

दरअसल टर्की को काला सागर में ऊर्जा का बड़ा भंडार मिला है जो कि शायद प्राकृतिक गैस (Natural gas) का बताया जा रहा है।

टर्की के राष्ट्रपति देंगे खुशखबरी

टर्की के गैस भंडार के खोज अभियान से जुड़े दो लोगों ने ये जानकारी बुधवार को ब्लूमर्ग(Bloomberg) को दी थी। लेकिन इन लोगों ने ख़ज़ाने के आकार या गहराई के बारे में कुछ नहीं बताया। टर्की के राष्ट्रपति रचप तैयप एर्दगान(Recep Tayyip Erdogan) ने भी इसकी ओर इशारा किया है और कहा कि वो शुक्रवार के रोज़ लोगों को खुशखबरी देंगे।

टर्की के राष्ट्रपति रचप तैयप एर्दगान (Recep Tayyip Erdogan) ने कहा है कि इस खुशखबरी से टर्की में एक नए युग की शुरुआत होगी।

टर्की का योरोपीय यूनियन के साथ विवाद

हालांकि, एर्दगान के भूमध्यसागर के विवादित जल क्षेत्र में ऊर्जा के भंडार की खोज जारी रखने की वजह से यूरोपीय यूनियन के साथ विवाद और गहरा गया है।

टर्की के राष्ट्रपति के खज़ाना मिलने के ऐलान के बाद डॉलर के मुकाबले टर्की की मुद्रा लीरा(Lira) में उछाल देखने को मिला। टर्की पेट्रोल रिफाइनरीलेरी एएस तुप्रास(Tupras) और पेट्रोलियम मैन्युफैक्चरर पेटकिम पेट्रोकिमया होल्डिंग( Petkim Petrokimya Holdings AS) के शेयर्स की कीमतें भी 7।6 और 9।9 फीसदी तक बढ़ गईं।

    वहीं, टर्की के ऊर्जा मंत्री फतीह डोनमेज(Fatih Donmez) ने कहा है कि पिछले महीने ड्रिलिंग शिप ने टर्की के एरेगिल के नजदीक तटीय इलाके में टूना-1(Tuna-1) ज़ोन में खुदाई शुरू की थी।

    जानकारी के मुताबिक टूना-1 टर्की के समुद्री तट से करीब 150 किमी की दूरी पर है और बुल्गारिया और रोमानिया की समुद्री सीमाओं के नजदीक है। यह इलाका रोमानिया के नेप्टून ब्लॉक से भी ज्यादा दूर नहीं बताया जाता है।

    गौरतलब है कि नेप्टून ब्लैक को काला सागर में आठ साल पहले खोजा गया था और ये एक विशाल गैस भंडार है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टर्की की ड्रिलिंग शिप फतीह टूना-1 में जुलाई महीने से खुदाई का काम कर रही है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित

    पीटीआई प्रमुख और विपक्षी नेता इमरान खान को अगस्त...

    ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया

    ईरान पर बमबारी करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...