दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने AAP विधायक को पहले हिरासत में लिया था।
दिल्ली नगर निगम की ओर से गुरुवार विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण विरोधी (MCD Encroachment Drive) अभियान चलाया गया। इस अभियान को अमानतुल्लाह ने रोकने की कोशिश की और मदनपुर खादर इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुआ।
इससे पहले सोमवार को भी शाहीन बाग में एक अभियान के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने विरोध प्रदर्शन किया था। अमानत के खिलाफ अधिकारियों की ओर से काम में बाधा डालने के लिए FIR दर्ज कराई गयी थी।
कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान में रुकावट डालने के लिए अमानतुल्लाह खान के साथ ही 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
अमानत के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और दंगा करने के आरोप में आईपीसी की धारा 186/333/353/147/148/149/153 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। अमानतुल्लाह खान को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उनको तिहाड़ भेज दिया गया।
अमानत की बीवी ने बताया जान को खतरा
विधायक अमानतुल्लाह की पत्नि शाफिया ने अमानत के ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर अमानत की जान को खतरा बताया है। उन्होंने लिखा,” ओखला से विधायक मेरे शौहर अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस पकड़ कर ले गयी, पिछले 4-5 घंटों से उनकी कोई ख़बर नहीं है। मुझे डर है कि उनके साथ कोई अनहोनी ना हो, उनकी जान को ख़तरा है।”
इससे पहले दोपहर में अमानत ने ट्वीट कर अपने गिरफ़्तार होने की जानकारी दी थी। उन्होंनेलिखा था,”दिल्ली पुलिस ने मुझे गिरफ़्तार कर लिया है। मुझे क़ैद कर सकते हैं, मेरे हौसलों को नहीं।:
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा
- It is the duty of each person in society to root out corruption: Ravindra Kumar
- भ्रष्टाचार का उन्मूलन समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी: रविंद्र कुमार
- Two Killed, 4 Others Injured In Road Accident In Banihal
- हमास ने युद्धविराम पर बातचीत करने की सशर्त इच्छा व्यक्त की