ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ने केशव प्रसाद मौर्य के वक्तव्यों की निंदा की, कहा उनको पद से हटाना चाहिए

Date:

ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस (AIMM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बसीर अहमद ने प्रेस कल्ब ऑफ़ इंडिया में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा,” ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उन वक्तव्यों की निंदा करती है जो उन्होंने मथुरा की ईदगाह के स्थान पर कृष्ण मंदिर बनाने की बात कर सांप्रदायिक माहौल ख़राब किया है और टोपी लुंगी पहनने वालों को गुंडा कह कर एक समुदाय विशेष का अपमान किया है, उन के विरुद्ध नफ़रत फैलाई है।

डॉ बसीर ने प्रदेश के डिप्टी मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पद से हटाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और कई प्रदेशों में विधान सभा चुनाव में भाजपा को हार का डर सता रहा है। लोग महंगाई, बेरोज़गारी से परेशान हैं, किसानों की समस्याओं का पूरा समाधान नहीं हुआ है इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हिन्दू मुस्लिम विवाद फैलाए जा रहे हैं।

डॉ बसीर ने कहा,”गुरुग्राम में कई मस्जिदें बंद हैं और उन्हें खोलने की मुस्लमान सरकार से मांग कर रहे हैं। वहां कई सालों से जुमे की नमाज़ खुले स्थानों, पार्क्स में सरकार की अनुमति से शांति से पढ़ी जा रही है परंतु अब हिन्दू वादी संगठन नमाज़ का विरोध कर रहे हैं। नमाज़ पढ़ने वालों के सामने भीड़ लगा कर जय श्री राम, वंदे मातरम्, भजन  गा कर बाधा डालते हैं यह सब भाजपा के समर्थन से हो रहा है। ईश्वर की प्रार्थना में बाधा डालना हिन्दू मुस्लिम धुर्वीकरण कराना देश हित में हरगिज़ नहीं है। मुस्लिम मजलिस गुरुग्राम के मुसलमानों की प्रशंसा करती है कि उन्होंने सब्र किया और उत्तेजित किए जाने की साज़िश को नाकाम किया।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले...

सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल

मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है,...