नई दिल्ली: अलशिफा अस्पताल जामिया नगर समय के साथ अपनी सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अस्पताल के सर्जरी विभाग के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है।
वरिष्ठ सर्जन डॉ. मुकेश कारपेंटर ने उन्नत सूक्ष्म शल्य चिकित्सा से के पेट की उस गांठ का सफल ऑपरेशन किया है जिसमें मानव के दांत निकल आए थे। लगभग सात घंटे तक चले इस कठिन ऑपरेशन के बाद अब मरीज स्वस्थ है।
डॉ. मुकेश कारपेंटर ने बताया कि अलशिफा की सेवाओं में काफी सुधार हुआ है, पिछले चार साल में हमने करीब 6 हजार सफल ऑपरेशन किए हैं। हर महीने करीब 100 ऑपरेशन किए जाते हैं। अगले दो वर्षों में प्रति माह 500 ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।
पहले भी किये हैं कठिन ऑपेरशन
उन्होंने बताया कि अभी एक महीने पहले सबसे छोटी ढाई साल की बच्ची का पित्त की पथरी का ऑपरेशन हुआ था और कुछ महीने पहले हमने एक 90 साल के बुजुर्ग के पित्त की पथरी का सफल ऑपरेशन किया था। इस दौरान स्त्री रोग संबंधी ऑपरेशन के मामले में महिलाओं के इलाज का हमारा विभाग काफी मजबूत हो गया है।
डॉ. मुकेश ने कहा कि हमारा ऑपरेशन थियेटर आधुनिक उपकरणों से लैस है। अलशिफा ने पिछले 3 साल में सर्जरी के क्षेत्र में कई अहम काम किए हैं। हमने 3 करोड़ के उपकरण खरीदे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले लोग हमसे पूछते थे कि क्या यहां ऑपरेशन हो सकता है, अब लोग सीधे ऑपरेशन की तारिख लेने आते हैं। निस्संदेह, पिछले एक दशक में अलशिफा ने एक लंबा सफर तय किया है और हमारी सेवाओं में लोगों का भरोसा बढ़ा है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन लगातार काम कर रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि जरूरतमंद लोगों के इलाज की व्यवस्था है। किडनी रोगियों के लिए मुफ्त डायलिसिस रमजान की शुरुआत में ही शुरू हुआ है, इसलिए हम कह सकते हैं कि हमारी चिकित्सा सुविधाएं बाजार के अस्पतालों की तुलना में विश्वसनीय और अधिक किफायती हैं।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी