एशिया के सबसे अमीर शख्स अडानी की संपत्ति 2 दिन के अंदर 20 अरब डॉलर घटी

Date:

एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की संपत्ति में भारी गिरावट देखी गई है। उन्होंने सिर्फ 10 दिन में 91.2 करोड़ डॉलर गंवा दिए हैं। इसके चलते टॉप-3 की लिस्ट से भी बाहर होना पड़ा है।

अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने 25 जनवरी को एक रिपोर्ट में कहा था कि अडानी ग्रुप दशकों से शेयर बाजार में हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड स्कीम में शामिल है।

रिपोर्ट में गौतम अडानी को कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड भी बताया गया है।

रिपोर्ट के बाद से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जबकि खुद गौतम अडानी को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है।

अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 48 घंटे के भीतर 20.4 अरब डॉलर घट गई है और उनकी संपत्ति का मूल्य 119 अरब डॉलर से घटकर 98.8 अरब डॉलर हो गया है।

इस तरह वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप की कंपनियों की कुल वैल्यू में भी करीब 50 अरब डॉलर की कमी आई है।

अमेरिकी कंपनी की रिपोर्ट में संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में अडानी परिवार की अपतटीय कंपनियों का विवरण दिया गया है और दावा किया गया है कि इन कंपनियों का इस्तेमाल भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी के लिए किया जाता था।

उधर, अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को भ्रामक और निराधार बताते हुए अमेरिकी कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।


Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

दिल्ली चुनाव से पहले राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली, सिरसा आश्रम जाने की इजाजत

चंडीगढ़, 28 जनवरी (आईएएनएस): हरियाणा के रोहतक की सुनारिया...