उत्तर प्रदेश/रामपुर(साजिद खान): सपा नेता आजम खान से संबंधित हेट स्पीच मामले में 15 जुलाई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। आपको बताते चलें 2019 लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान सपा नेता आजम खान द्वारा एक चुनावी जनसभा में थाना शहजाद नगर के धमोरा में भड़काऊ भाषण देने का मामला तत्कालीन वीडियो निगरानी टीम प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने दर्ज कराया था।
इस मामले में आजम खान पर मुख्यमंत्री ,रामपुर के तत्कालीन जिला अधिकारी चुनाव आयोग को निशाना बनाते हुए भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
5 जुलाई, बुधवार को इस मामले में आजम खान के पक्ष की तरफ से भी बहस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने निर्णय के लिए 15 जुलाई की तारीख मुकर्रर कर दी है, जिसमें एमपी एमएलए कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगा।
आजम खान से संबंधित हेट स्पीच मामले में आज तारीख नियत तिथि जिस पर संयुक्त निर्देशक अभियोजन शिव प्रकाश पांडे ने बताया,”एमपी एमएलए कोर्ट अधीनस्थ न्यायालय के यहां आज बहस में 130 क्राइम नंबर का मुकदमा थाना शहजाद नगर जो धमोरा में दिनांक 8-4-2019 को मोहम्मद आजम खान ने आचार संहिता का उल्लंघन वाला भाषण दिया था, उसमें आज अंतिम बहस थी आज पूरी हो गई है। दोनों पक्षों की तरफ से बहस हुई है निर्णय के लिए न्यायालय ने 15 जुलाई की तारीख नियत की है आज दोनों पक्षों से बहस पूरी हो गई अब केवल 15 जुलाई को निर्णय आना है।
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir