बरेली(गुलरेज़ ख़ान): इंडिया गठबंधन के बरेली लोकसभा से प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन का रोड शो रविवार को प्रातः 9 बजे प्रारंभ हुआ। इसमें गठबंधन की सभी पार्टियों के कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
यह रोड शो बरेली के नेहरू युवा केंद्र से प्रारम्भ होकर जक्शन से कचहरी रोड, चौकी चौराहा, अय्यूब खां चौराहा, नावल्टी चौराहा, पुराना रोडवेज बस अड्डा, सिकलापुर, श्याम गंज चौराहा से शाहदाना चौराहा, ईंट पजों चौराहा से मूर्ति नर्सिंग होम होते हुए धर्म काँटा से राजेंद्र नगर चौराहा से शील चौराहा से गांधी नगर होते हुए बेग अस्पताल रोड (कोहाड़ा पीर रोड) से कोहाड़ा पीर कब्रिस्तान रोड से बानखाना होते हुए हार्ट मैन क्रासिंग वाला रोड से बी.बी.एल स्कूल से अलखनाथ रोड होते हुए चौपुला चौराहा से कुतबखाना रोड पर खलील स्कूल से नावल्टी चौरहा होते हुए अय्यूब खां चौराहा से नगर निगम होते हुए बरेली कॉलेज से संजय कम्युनिटी हाल रोड से राम पुर बाग़ डॉक्टर रवि खन्ना होते हुए प्रभा सिनेमा रोड से गंगाचरण अस्पताल के सामने जज़ेज़ कॉलोनी, सर्किट हॉउस होते हुए नेहरू युवा केंद्र पर इसका समापन हुआ।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि ये रोड शो ये संदेश देने के लिए है कि सरकारी दमन से, तानाशाही से और मोदी जी के आतंक से उनका विपक्ष के नेताओं को डराने का जो तरीका है लोकतंत्र को खत्म करने का जो तरीका है, साथ ही उनके जो वादे हैं वह जुमले जैसे अमित शाह ने कहा था कि ये चुनावी जुमला है उस असलियत को जनता के सामने लाने के लिए रोड शो किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के रोड शो में 1 किलोमीटर तक रोड को सजाया गया था उस एक किलोमीटर के दायरे में उनका रोड शो हुआ। प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि इस रोड शो के जरिए यह साफ हो गया कि गठबंधन की जीत 1 लाख वोटो से ज्यादा की हो रही है। कहते हैं कि बरेली भाजपा का गढ़ है यह बात बिल्कुल गलत है एक बार सुप्रिया ऐरन भाजपा की जमानत जप्त कर चुकी हैं और हम दो-दो बार चुनाव हरा चुके हैं। मोदी जी की दमनकारी नीतियों की वजह से भाजपा के अपने नेताओं में नाराजगी है और वह नाराजगी आज सामने दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बरेली के अंदर लोकतंत्र दौड़ेगा डेमोक्रेसी वापस आएगी। उन्होंने कहा कि आज इस रोड शो में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई और ऐसे आम लोग जो राजनीति में नहीं है छात्र-छात्राएं उन सब की आंखों में समर्थन दिखाई दे पड़ रहा है का वोटिंग वाले दिन सबको दिखाई पड़ जाएगा।
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official