बरेली(गुलरेज़ ख़ान): एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से आयोजित पंचम श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन शनिवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए।
मिशन एकेडमी और डीपीएस ने अपने अपने क्वार्टर फाइनल मैच 10-10 विकेट से जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
तीसरा क्वार्टर फाइनल पुलिस लाइन पीएसी और सेंट फ्रांसिस कांवेंट तथा चौथा क्वार्टर फाइनल विद्या वर्ल्ड और बेदी इंटरनेशनल के बीच सोमवार को आयोजित होगा।
पहले क्वार्टर फाइनल में पीएमश्री केवी एनईआर के खिलाफ 9 रन देकर 5 विकेट लेने वाले मिशन एकेडमी के शोएब खान को मैन आफ द मैच चुना गया। जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में डीपीएस के नमन प्रताप मैन आफ द मैच बने। नमन ने 5 रन देकर 2 विकेट लेने के साथ ही 13 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में पंचम श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन शनिवार को टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल और नौवां मैच मिशन एकेडमी और पीएमश्री केवी एनईआर के बीच हुआ। केवी के कप्तान युवराज कन्नौजिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
कप्तान युवराज (28 रन, 33 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने टीम का स्कोर बढ़ाने की काफी कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ गिरते विकेटों के बीच टीम 16.5 ओवर में 58 रन बना कर पैवेलियन लौट गई। युवराज के बाद केवी को सबसे ज्यादा 22 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। केवी के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा मिशन एकेडमी के गेंदबाज शोएब खान ने परेशन किया। जिन्होंने 9 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। विजयी लक्ष्य को मिशन एकेडमी की टीम के सलामी बल्लेबाजों विपिन मौर्या (11 रन, 7 गेंद, 2 चौके) और असद नदाफ (37 रन, 16 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ने 3.4 ओवर में हासिल कर लिया। जिससे मिशन एकेडमी ने 10 विकेट से जीत हासिल की।
बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का 10वां मैच और दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच राधा माधव सीनियर सेकेंडरी और डीपीएस के बीच हुआ। राधा माधव के कप्तान तरुण सोमपाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसे डीपीएस के गेंदबाजों ने गलत साबित किया।
राधा माधव की टीम 12.2 ओवर में 67 रन बना कर पैवेलियन लौट गई। कप्तान तरुण (13 रन, 13 गेंद, 3 चौके) और अनुभव सिंह (20 रन, 17 गेंद, 2 चौके) ही दहाई के अंक तक पहुंचे। राधा माधव को अतिरिक्त के रूप में भी 22 रन मिले। विजयी लक्ष्य को डीपीएस के सलामी बल्लेबाजों आकाश सक्सेना (35 रन, 21 गेंद, 8 चौके) और नमन प्रताप सिंह (29 रन, 13 गेंद, 5 चौके) ने नाबाद रहते हुए टीम को दस विकेट से जीत दिला दी।
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल