Globaltoday.in | सम्भल | मुजम्मिल दानिश
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सपा के दो ब्लाक प्रमुखों ने एमएलसी चुनाव में बीजीपी की तारीफ करते हुए बीजेपी उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया।
ब्लॉक प्रमुख सुषमा सिंह और रवि यादव ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया। दोनों ब्लॉक प्रमुखों ने बीजेपी सरकार के काम की तारीफ करते हुए अपना समर्थन बीजेपी के उम्मीदवार को दिया।
सुषमा सिंह सम्भल विकासखंड से और रवि यादव जुनावई विकासखंड से समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख हैं।
समाजवादी पार्टी के सरकार पर आरोप
उधर एमएलसी चुनाव में मतदान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल महमूद ने मतदान के बाद मतदान स्थल की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाये।
उन्होंने मतदान स्थल के अंदर की व्यवस्था को तो बेहतर बताया लेकिन सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि मतदान स्थल के बाहर सरकार के लोग मुस्लिम मतदाताओं पर ज़ुल्म कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं को उनकी प्रधानी छीनने और राशन का कोटा छीन लेनी की धमकी दी जा रही हैं।
इक़बाल मेहमूद ने कहा कि बीजीपी अगर सिद्धांतों की राजनीति करना चाहती है तो इस तरह के जुल्म न करे।
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
- 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से रवाना हुआ स्पेशल प्लेन
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की
- Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने वक्फ बिल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जलाईं प्रतियां
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा