उत्तर प्रदेश/रामपुर: लोकसभा चुनाव की आहट अभी से ही महसूस होनी शुरू हो चुकी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा का उपचुनाव भी काफी अहमियत रखने वाला है। एनडीए और इंडिया गठबंधन इस सीट को अपने-अपने पाले में लाने के लिए जुट चुके हैं।
ऐसे में रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी(Ghanshyam Singh Lodi) ने इस सीट पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। इसके अलावा सांसद ने रामपुर के ऐतिहासिक भमरौआ शिव मंदिर में हुई कावड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर भी दुख प्रकट किया है।
रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी अपने आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर पूरी तरह से जोश में लबरेज नजर आए। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में जीत हासिल करने का पक्का दावा भी किया है। उन्होंने इस जीत के पीछे का कारण पार्टी नेताओं और समर्थकों के एकजुट होने को बताया है।
सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने लोकसभा क्षेत्र में स्थित भमरौआ ऐतिहासिक शिव मंदिर में कांवड़िए की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर भी गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का तो भरोसा दिलाया ही वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मंदिर कमेटी को भी कुछ खास तरह की सलाह दी है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया