Globaltoday.in|सऊद खान|रामपुर
नागरिकता संशोधन क़ानून(CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शन में पुलिस पर पथराव, आगजनी और दंगे के मामले में पुलिस ने 150 आरोपियों को चिन्हित किया है जिनमें समाजवादी पार्टी नेता मोहम्मद आज़म खान(Mohammad Azam Khan) के लगभग आधा दर्जन क़रीबी शामिल होने के खुलासे के बाद अब पुलिस 21 दिसंबर को रामपुर(Rampur) में हुए पथराव, आगजनी और दंगे का षड्यंत्र रचने में राजनैतिक दल के शामिल होने की जांच में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा(Ajay Pal Sharma) से आरोपियों में समाजवाद पार्टी नेता मोहम्मद आजम खान के करीबियों की बाबत पूछे गए सवाल पर उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा रामपुर में हुए उपद्रव में लगभग आधा दर्जन लोग एक राजनैतिक दल विशेष के हैं।
याद रहे कि रामपुर में 21 दिसंबर को उलेमाओं ने सीएए(CAA) और एनआरसी(NRC) के विरोध में प्रदर्शन करने की परमिशन रामपुर प्रशासन से मांगी थी लेकिन रामपुर प्रशासन से अनुमति न मिलने के बावजूद भी उलेमाओं ने अपने इस प्रदर्शन के लिए लोगों को सड़कों पर बुला लिया था। 21 दिसंबर को रामपुर में उमड़ी भीड़ ने सड़कों पर लगी बेरीकेटिंग को तोड़कर पुलिस पर पत्थरबाजी की आगजनी की और सुतली बम बरसाए जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए, कई गाड़ियां जल गयीं और भीड़ में शामिल एक युवक की भी गोली लगने से मौत भी हो गई थी।