उत्तर प्रदेश में आतकंवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 19 अगस्त को बताया कि उसने कथित अवैध धर्म परिवर्तन (Conversions) के आरोप में गिरफ़्तार गिरोह में उमर गौतम सहित 6 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है।
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार(Prashant Kumar) ने बताया कि इन छह आरोपियों -उमर गौतम, जहांगीर आलम, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान ,राहुल भोला उर्फ राहुल अहमद, इरफान शेख और सलाहुद्दीन- के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. चार्जशीट में IPC की धारा 417, 120बी,153ए,153बी, 295ए, 298 और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की धारा 3,5,8 के अंतर्गत आरोप तय किया गया है।
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया