Corona outbreak : कश्मीर मुद्दे पर इस्तीफ़ा देने वाले IAS गोपीनाथन को सरकार ने ड्यूटी पर बुलाया, गोपीनाथन ने किया इनकार

Date:

Globaltoday.in | उबैद इक़बाल| वेबडेस्क

कश्मीर मामले को लेकर आठ महीने पहले इस्तीफ़ा देने वाले आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन(Kannan Gopinathan) को सरकार ने कोरोना(Covid-19) महामारी की वजह से देश में उत्पन्न हालात को देखते हुए तत्काल ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया है. जवाब में कन्नन गोपीनाथन ने ड्यूटी पर लौटने से मना किया है.

कहा जा रहा है कि सरकार ने कन्नन गोपीनाथन का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है, इसीलिए उन्हें ड्यूटी पर वापस आने को कहा गया है। जबकि गोपीनाथन का कहना है कि ऐसा करके सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। उनका कहना है कि कोरोना से पैदा हुए संकट के दौरान वे देश के लोगों को अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं लेकिन एक आईएएस अधिकारी के रूप में नहीं।

पूर्व आईएएस कन्नन गोपीनाथन ने सरकार की तरफ से जारी आदेश की कॉपी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट(Tweet) करते हुए लिखा, “आईएएस के रूप में दोबारा ड्यूटी जॉइन के लिए सरकार की तरफ से लेटर भेजा गया है। मैं कोविड -19 महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में तन, धन और मन में अपनी सभी सेवाओं का विस्तार करता हूं लेकिन यह एक स्वतंत्र और जिम्मेदार नागरिक के रूप में होगा, आईएएस अधिकारी के रूप में नहीं।”

ग़ौरतलब है कि, पिछले साल अगस्त में धारा 370 को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में पाबंदियां लगाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने के विरोध में आईएएस कन्नन गोपीनाथन ने इस्तीफा दिया था। वह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    हजारों इजराइली सैनिकों ने गाजा में लड़ने से इनकार कर दिया

    तेल अवीव: लगातार युद्ध के बाद तनाव के कारण...

    इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से चोरों ने चुराए 12.5 मिलियन डॉलर के गहने

    एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से 1.4 मिलियन ब्रिटिश...
    Open chat
    आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.