Coronavirus India Updates: रामपुर में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ के पिता और भाई फ़रार, कल आयी थी रिपोर्ट

Date:

Globaltoday.in|रईस अहमद | रामपुर

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से शनिवार को जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 768 नए मामले आए हैं और 36 लोगों की जान गई है. कुल मिलाकर भारत में अब तक कोरोनावायरस से 242 लोगों की मौत हो चुकी है

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की दर अब लगातार बढ़ती जा रही है. जिला रामपुर में भी बीते 2 दिन पहले कोराना पॉज़िटिव के 5 मामले सामने आए थे और कल एक और नया मामला सामने आया था.

कल पॉज़िटिव पाया जाने वाला व्यक्ति जो दिल्ली में एक हेयर कटिंग सलून में काम करता था. लॉक डाउन के बाद वह अपने गांव पहुंचा तो उसकी तबियत सही नहीं थी.

जब स्वास्थ्य विभाग की टीम को उसका पता चला तो उसका मेडिकल परीक्षण किया गया जिसमें उसकी कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद प्रशासन ने उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया, इतना ही नहीं उसके परिवार की दो महिलाओं और 3 बच्चों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है।

स्वास्थ विभाग के अनुसार उसके पिता और भाई अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है जिसके बाद उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा (Subodh Kumar Sharma) ने बताया,”अब तक 116 संदिग्ध लोगों को हमने क्वॉरेंटाइन किया है उनमें से 41 को हम डिस्चार्ज कर चुके हैं. जांच में नेगेटिव पाए जाने पर और बाकी हमारे पास क्वॉरेंटाइन में है। हमारे पास अल्टरनेटिव फैसिलिटी है डालमिया हॉस्पिटल में 60-70 लोगों को रखने की व्यवस्था है. अभी यहां जिला अस्पताल में भी हमारे पास जगह खाली है थाना भोट के इंडरा गांव में एक अजीम नाम का आदमी था जो दिल्ली में हेयर कटिंग सलून में काम करता था अपने गांव आया हुआ था उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसके परिवार में दो महिलाओं और 3 बच्चों को क्वॉरेंटाइन किया गया है बाकी उनके भाई और पिता गांव से भागे हुए हैं पुलिस उनके लिए भी तलाश कर रही है”।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल

    मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है,...