Gloabltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
कोरोना वायरस(Corona Virus) वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार और प्रत्येक प्रदेश की सरकार एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी(Modi) ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में लॉक डाउन(Lock Down) का आवाहन किया जिसके बावजूद भी कुछ लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
दिल्ली के निजामुद्दीन(Nizamuddin) बस्ती में स्थित तब्लीग़ी जमात(Tabligi Jamat) के मरकज़ में जमात के लिए इकट्ठे हुए कुछ लोगों में कोरोना का संक्रमण पाये जाने का शक है क्यूंकि यहाँ दुनिया भर से आकर लोग एक जगह जमा होते हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के रामपुर(Rampur) में भी बीती 18 तारीख को दिल्ली के निजामुद्दीन से पांच जमाती रामपुर आए और रामपुर के टांडा(Tanda) थाना क्षेत्र में दूर-दूर से लोग जमात के लिए इकट्ठे हुए।
यह सूचना जब प्रशासन को मिली तो प्रशासन मौके पर पहुंचा और वहां मौजूद 34 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार गौरव(Kumar Gaurav) ने बताया कि जमात में बुलंदशहर, अमरोहा और बदायूं से 29 लोग आए थे जिन्हें सेल्फ क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. जबकि निजामुद्दीन से आए 5 लोगों को आए हुए 12 दिन हो चुके हैं और उनके परीक्षण किए जा रहे हैं. इन लोगों लोगों को 2 दिन टांडा की सीएचसी में क्वॉरेंटाइन करके रखा जाएगा, उसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा।