रामपुर में 31 नेपालियों को कराया क्वॉरेंटीन, रामपुर से चोरी छुपे कर रहे थे प्रवास

0
224
nepali quarantined in Rampur
रामपुर में 31 नेपालियों को कराया क्वॉरेंटाइन

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर(Rampur) के थाना भोट क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 31 नेपाली(Nepali) कपड़ा व्यापारियों को रामपुर से बनबसा जाते वक़्त पुलिस ने पकड़ लिया। पूछने पर पता चला की सभी रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले 8 महीने से रह रहे थे और यह गर्म कपड़े का कारोबार करते थे।

अब गर्मी आते ही सुबह सभी 31 नेपाली रामपुर से बनबसा के लिए पगडंडी के रास्ते निकल पड़े लेकिन रास्ते में पुलिस ने इन्हें देख लिया और सभी को रोक लिया गया।

पुलिस के अधिकारियों के अनुसार इन सभी में सामान्यतः कोरोना(Covid-19) का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन सभी को वापस रामपुर में वही रखा जाएगा जहां यह रह रहे थे और इन्हें क्वॉरेंटीन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन पर अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार पांडे(Ashok Kumar Pandey) ने बताया,”रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बंधन मैरिज हॉल के बराबर में 31 नेपाली युवक पिछले 8 महीने से यहां पर गर्म कपड़े और अन्य सामान बेच रहे थे।”

उन्हने बताया कि ये युवक सुबह उठ कर अपने घर के लिए जा रहे थे, क्यूंकि सड़कों पर बैरियर लगा हुआ है इसलिए यह लोग पगडंडी के रास्ते जा रहे थे. पुलिस की इनपर नज़र पड़ी तो इन्हें बुला कर पूछा गया तो इन्होने बताया कि ये नेपाल के बनबसा क्षेत्र के रहने वाले हैं और ये रामपुर में किराए का मकान लेकर यह अपना काम करते थे. मानवीयता के आधार पर इन सभी युवकों को रोककर भोजन कराया गया क्योंकि यह भूखे थे. इन सभी युवकों को वापस वहीँ भेज दिया गया जहां यह रह रहे थे.